scriptSRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज फिर बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट | srh vs gt pitch report rajiv gandhi international stadium hyderabad pitch report in hindi | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज फिर बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

SRH vs GT Pitch Report: आईपीएल 2024 के 66वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी। हैदराबाद के लिए प्‍लेऑफ के लिहाज ये मुकाबला काफी अहम है। आइये इस मैच से पहले जानते हैं हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच रिपोर्ट।

नई दिल्लीMay 16, 2024 / 11:42 am

lokesh verma

SRH vs PBKS Pitch Report
SRH vs GT Pitch Report: आईपीएल 2024 के 66वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत होगी। ये मैच भारतीय समयानुसार, शाम 7.30 बजे से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्‍लेऑफ के लिहाज ये मुकाबला काफी अहम है। एसआरएच आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में 12 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्‍थान पर काबिज है, अगर वह आज का मुकाबला जीतती है तो प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। वहीं, गुजरात टाइटंस पहले ही प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। अगर वह आज जीतती है तो एसआरएच का खेल बिगाड़ सकती है। ऐसे में दर्शकों को आज रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है। आइये इस अहम मैच से पहले जानते हैं पिच रिपोर्ट।

SRH vs GT Pitch Report

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम की पिच की बात करें तो यहां बल्‍लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती देखी गई है। इस सीजन में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां आईपीएल का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर बनाया है। यहां पिछले पांच मैच की 10 पारियों की बात करें तो पांच पारियों में स्‍कोर 200 या उससे अधिक बना है तो पांच पारियों में 165 के आसपास रन बने हैं। आज एक बार फिर से हाई स्‍कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम स्‍क्‍वॉड

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, मयंक मारकंडे, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन और आकाश महाराज सिंह।
यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने पहली बार अपने संन्यास पर दिया बयान, बताया कब लेंगे

गुजरात टाइटंस टीम स्‍क्‍वॉड

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी, संदीप वारियर, अभिनव मनोहर, शरथ बीआर, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, विजय शंकर, जोशुआ लिटिल, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, अजमतुल्लाह उमरजई, मानव सुथार और सुशांत मिश्रा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / SRH vs GT Pitch Report: हैदराबाद में आज फिर बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, पढ़ें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो