1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SRH vs RR: बुरी तरह से पिटकर बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स, छलका संजू सैमसन का दर्द, ये रही हार की वजह

SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2: आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स का क्‍वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर सफर खत्‍म हो गया है। कप्तान संजू सैमसन के चेहरे पर टूर्नामेंट से बाहर होने का दर्द साफ नजर आया। उन्‍होंने हार के लिए अपने मध्‍य क्रम को जिम्‍मेदार ठहराया।

2 min read
Google source verification
SRH vs RR

SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2: आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करने वाली राजस्थान रॉयल्स का क्‍वालीफायर-2 सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर सफर खत्‍म हो गया है। कप्तान संजू सैमसन के चेहरे पर टूर्नामेंट से बाहर होने का दर्द साफ नजर आया। संजू ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने तो काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे बल्लेबाज उम्‍मीदों पर खरे नहीं उतर सके। संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ टीम की हार के लिए मध्‍यक्रम बल्‍लेबाजों के प्रदर्शन को सबसे बड़ी वजह बताया। बता दें कि आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर्स के सामने राजस्थान के बल्‍लेबाजों ने घुटने टेक दिए और टीम को 36 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा

मैच के दौरान ओस भी नहीं गिरी- संजू सैमसन

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने कहा कि हमें अपने गेंदबाजों पर गर्व है, लेकिन बीच के ओवर्स में हमारे मध्‍यक्रम बल्‍लेबाज उम्मीद के मुताबिक नहीं खेल सके। संजू ने कहा कि मैच के दौरान ओस भी नहीं गिरी, इससे सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के काम आसान हो गया। उन्‍होंने कहा कि ये अनुमान लगाना कठिन है कि ओस कब गिरेगी और कब नहीं। दूसरी पारी में पिच से गेंदबाजों को टर्न मिल रहा था। हैदराबाद ने हमारे दाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने स्पिनर्स का अच्‍छा इस्तेमाल किया। सैमसन ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए ध्रुव जुरेल और रियान पराग की तारीफ की।

सनराइजर्स हैदराबाद ने रखा 176 रन का लक्ष्‍य

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने टॉस जीतकर पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बल्‍लेबाजी का न्‍योता दिया। हैदराबाद ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए राजस्‍थान के सामने 176 रन के लक्ष्य रखा। हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 50 तो ट्रेविस हेड ने 34 और राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों पर 37 रन की शानदार पारी खेली। आरआर के लिए बोल्‍ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए तो संदीप शर्मा ने दो विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें : BCCI के सचिव जय शाह का टीम इंडिया के नए हेड कोच को लेकर बड़ा खुलासा

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 139 रन पर सिमटी

हैदराबाद के 176 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 7 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। आरआर की ओर से ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर नाबाद 56 और यशस्वी जायसवाल ने 42 रन की पारी खेली। वहीं सनराइजर्स की ओर से शाहबाज अहमद ने 23 रन देकर 3 तो अभिषेक शर्मा ने 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए।