
Team Shrilanka (ANI)
Sri Lanka Squad Announce: श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड सेलेक्टर्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 17 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत इस सीरीज का पहला टेस्ट 27 नवंबर को डरबन तो दूसरा टेस्ट 5 दिसंबर को गेकेबरहा में खेला जाएगा। इस टीम की कमान धनंजय डी सिल्वा को सौंपी गई है। वहीं, इस महत्वपूर्ण सीरीज को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से कुसल मेंडिस, कामिंडू मेंडिस, पथुम निसांका और असिथा फर्नांडो को आराम दिया गया है।
सीरीज की तैयारी के लिए पिछले सप्ताह ही श्रीलंका के दस खिलाड़ी प्री-सीरीज कैंप में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका रवाना हो चुके है, जिसमें कप्तान धनंजय डी सिल्वा, दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल और प्रभात जयसूर्या जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं। टीम के लिए मैचों से पहले डरबन में प्रशिक्षण और अभ्यास की व्यवस्था की गई है। टीम के बाकी सदस्य 22 नवंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे।
धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, ओशादा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, प्रभात जयसूर्या, निशान पेइरिस, लसिथ एम्बुलडेनिया, मिलन रथनायके, असिथा फर्नांडो, विश्वा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, कासुन राजिथा।
Updated on:
05 Jul 2025 06:45 pm
Published on:
19 Nov 2024 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
