21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अर्जुन तेंदुलकर फ्लॉप, 11 गेंद खेलकर नहीं खोल सके खाता- देश के इस बेटे ने बढ़ाया मान

Sri Lanka U19 vs India U19, 1st Youth Test, अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत करने के बाद बल्ले से निराश किया है, हलाकि टीम इंडिया ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Jul 19, 2018

arjun tendulkar debut

अर्जुन तेंदुलकर फ्लॉप, 11 गेंद खेलकर नहीं खोल सके खाता- देश के इस बेटे ने बढ़ाया मान

नई दिल्ली। भारत अंडर-19 और श्रीलंका अंडर-19 के बीच चल रहे पहले युथ टेस्ट में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने 11 गेंदे खेलकर बिना खाता खोले अपना विकेट गंवा दिया है। अर्जुन भले ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखने तक 345 रनों की लीड ले ली है। श्रीलंका को पहले दिन 244 रनों के छोटे स्कोर पर आउट करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की है। अथर्व तायड़े के शतक के बाद आयुष बडोनी ने डैडी(बड़ा) शतक लगाकर भारतीय टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी है।

अर्जुन तेंदुलकर '0' पर आउट-
भारतीय जर्सी में अपना पहला मैच खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने अपना विकेट जीरो रन पर गंवा दिया है। जहां और भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए हैं वहीं अर्जुन तेंदुलकर 11 गेंदों का सामना करके कैच आउट हो गए। उनको पी दुलसन ने पसिन्दु सूरियाबंडारा के हाथों कैच आउट कराया है।


मैच का हाल -
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को हर्ष त्यागी और आयुष बडोनी के 4-4 विकेटों के दम पर ऑल आउट किया। श्रीलंका के लिए पसिन्दु सूरियाबंडारा 69 रनों की पारी खेली थी। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने 160 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली। इसके बाद 4 विकेट लेने वाले आयुष बडोनी 205 गेंदों में 185 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। भारतीय टीम 589 रनों पर ऑल आउट हो गई है। श्रीलंका के लिए सबसे सफल गेंदबाज एस सेनारत्ने रहे हैं, उन्होंने भारतीय टीम के 6 विकेट चटकाए हैं।


अर्जुन ने दूसरे ओवर में चटकाया था विकेट-
बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले अर्जुन ने गेंदबाजी में अपने दूसरे ही ओवर में अपने करियर का पहला विकेट चटकाया था। कोलंबो के नॉनड्स्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में भारतीय कप्तान अनुज रावत ने मैच का पहला ओवर अर्जुन तेंदुलकर को दिया। अपने स्पैल के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद अर्जुन ने श्रीलंका के बल्लेबाज कामिल मिसारा को एलबीडब्लयू आउट किया था ।