
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीव (Steve Waugh) वॉ ने कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज (Ashes series) डाउन अंडर के दौरान इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे। वॉ ने कहा, 'वह कुछ अलग हैं और ऑस्ट्रेलियाई विकेटों की गति और उछाल का आनंद लेंगे। वह संभावित रूप से एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।'
एशेज 8 दिसंबर को शुरू होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। वॉ ने कहा, 'जब मैंने पहली बार उसे देखा, तो मुझे लगा कि पहली बार वह कर्टली एम्ब्रोस (वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज) जैसा दिख रह है। उसके अंदर गेंदों में उछाल देने और तेजी से गेंद फेंकने की क्षमता है। मेरे लिए वह वास्तव में ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की संभावनाओं के लिए एक तुरुप का इक्का हैं। मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिहाज से प्रमुख खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ही हैं।'
वापसी करते ही जोफ्रा ने झटके दो विकेट
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने चोट से उबरने के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सफल वापसी करते हुए दो विकेट लिए। यह पिछले डेढ़ महीने से भी अधिक समय में उनका पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। आर्चर ने ससेक्स की तरफ से केंट के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच में गुरुवार को वापसी की और 13 ओवरों में 29 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने जॉक क्राउली और केंट के कप्तान बेल ड्रूमंड को आउट किया और विरोधी टीम को 145 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई।
IPL से हो गए थे बाहर
जोफ्रा के दाएं हाथ में कांच का टुकड़ा फंसा हुआ था, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ा। यह तेज गेंदबाज जनवरी में अपने घर में चोटिल हो गया था। इस चोट के कारण वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 से बाहर हो गए थे। यह टूर्नामेंट बाद में स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल में जोफ्रा आर्चर फ्रेंचाइजी टीम राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं।
Published on:
14 May 2021 01:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
