
Suryakumar Yadav(Instagram/Official)
Suryakumar Yadav Comeback: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में फटाफट क्रिकेट का धमाल देखने को मिलेगा। आईपीएल आयोजकों के साथ सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने भी इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। वहीं, टी20 क्रिकेट के बादशाह सूर्यकुमार यादव ने अपनी चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में चोट के बाहर हुए सूर्यकुमार यादव ने अपनी मैदान पर वापसी को लेकर खुद खुलासा किया है। आइये आपको भी बताते हैं कि सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा है?
दरअसल, भारतीय स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आईपीएल 2024 में वापसी को तैयार हैं। 33 वर्षीय सूर्या को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान टखने में चोट लग गई। उसके बाद से वह क्रिकेट के मैदान से बाहर हैं। अब सूर्या ने इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी चोट पर अपडेट दिया है। सूर्या ने बताया कि वह कब क्रिकेट एक्शन में नजर आएंगे।
फैंस का भ्रम दूर किया
सूर्यकुमार यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट के जरिये फैंस का भ्रम दूर किया है कि वह चोटिल हैं। सूर्या ने बताया कि उनकी सर्जरी उनके टखने की नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स हर्निया की चोट की हुई थी। उन्होंने खुलासा किया कि वह अब तेजी से ठीक हो रहे हैं और एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर उतरने के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें : ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़कर लपका असंभव कैच, 49 सेकंड का वीडियो वायरल
ये कहा सूर्यकुमार यादव ने
सूर्या ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि सभी को नमस्कार, सुप्रभात। उम्मीद है कि आप सभी अच्छी तरह से कर रहे हैं। मैं कुछ साफ कर देना चाहता हूं। मुझे लगता है कि फैंस को थोड़ा भ्रम है। जो नहीं जानते, उनको बता दूं कि कुछ हफ्ते पहले मेरे टखने की नहीं, बल्कि स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी। सुधार की राह वास्तव में अच्छी है। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। जल्द ही आप सभी से मुलाकात होगी।
यह भी पढ़ें : क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जेम्स एंडरसन ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Updated on:
05 Jul 2025 04:53 pm
Published on:
09 Mar 2024 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
