
Suryakumar Yadav, Mumbai Indians, IPL 2025: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के अपने पहले मुकाबले के लिए विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को अपना कप्तान बनाया है। मुंबई अपना पहला मुक़ाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) से खेलेगा।
दरअसल, पहले मैच में टीम के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या बैन लगे होने की वजह से नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में प्रमुख बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2024 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते हुए मुंबई इंडियंस को 3 मैचों में धीमी ओवर गति के अपराध के लिए दोषी पाया गया था। इसके बाद हार्दिक पर एक मैच का प्रतिबंध लगा है।
प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई इंडियंस की कप्तानी के संबंध में सवाल के जवाब में हार्दिक पंड्या ने कहा, सूर्य कुमार यादव इस समय भारतीय टी-20 टीम के कप्तान है। ऐसे में मेरे नहीं खेलने पर सूर्य कुमार यादव ही मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी के लिए सबसे उपयुक्त है। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह यह जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे।
हार्दिक पंड्या ने अपने बयान में यह भी कहा कि वह खुद को काफी भाग्यशाली समझते हैं कि उनकी टीम में तीन बड़े कप्तान खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है, जो मुझे जरूरत पड़ने पर अहम सुझाव भी देंगे।
सूर्यकुमार आईपीएल में अब तक सिर्फ 1 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनकी टीम को जीत मिली थी। उन्होंने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टीम की कमान संभाली थी। उस मैच में तत्कालीन कप्तान रोहित नहीं खेल रहे थे।
Updated on:
19 Mar 2025 02:10 pm
Published on:
19 Mar 2025 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
