scriptT20 World Cup 2024: सुपर 8 से ही बाहर हो जाएगी टीम इंडिया या पाक? इस टीम ने बढ़ाई दोनों की टेंशन | t20 world cup 2024 usa cricket team t20 records aaron jones monank patel new challenges for rohit sharma babar azam | Patrika News
क्रिकेट

T20 World Cup 2024: सुपर 8 से ही बाहर हो जाएगी टीम इंडिया या पाक? इस टीम ने बढ़ाई दोनों की टेंशन

T20 World Cup 2024 अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेटिंग इवेंट होने वाला है और इस दौरान कई छोटी टीमें, सबसे छोटे फॉर्मेट में अपनी ताकत दिखाने के लिए बेकरार हैं।

नई दिल्लीJun 02, 2024 / 04:16 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs PAK
USA Cricket Team: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ। पहले मुकाबले में मेजबान अमेरिका का सामना कानाडा से हुआ। इस मुकाबले में अमेरिका ने जो किया, उसे देख भारत और पाकिस्तान की टीमें भी उन्हें हल्के में नहीं लेना चाहेंगी। अमेरिका अगर भारत या पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो उसे उलटफेर नहीं बल्कि उनकी ताकत का प्रदर्शन कहेंगे। 180 साल से क्रिकेट जगत में गुमनाम टीम आखिरी कैसे पूरी दुनिया जीतने के लिए तैयार है। जानें इनके आंकड़े और अब तक के प्रदर्शन का लेखा-जोखा।

2018 में USA Cricket की हुई वापसी

अब तक एसोसिएट टीम का दर्जा रखने वाली युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम अपने प्रदर्शन के दम पर इस टूर्नामेंट के बाद फुल मेंबर का दर्जा हासिल करना चाहेगी। 1844 के बाद 2018 में UAE के साथ पहली बार क्रिकेट के मैदान पर उतरी अमेरिका ने 2 मैचों की सीरीज 0-1 से गंवा दी। 2021-22 में वेस्टइंडीज में आयोजित ICC Men’s T20 World Cup Americas Region Qualifier को जीतकर वर्ल्ड कप 2024 के क्वालीफायर्स के लिए क्वालीफाई किया। 2022 में आयरलैंड के साथ 2 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही।

जिम्बाब्वे में जीता वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स

2022 में ही ICC Men’s T20 World Cup Qualifier खेला गया। जिम्बाब्वे में आयोजित इस टूर्नामेंट को जीतकर अमेरिका ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी वापसी की ऐलान किया। इसके बाद 2024 के शुरुआत में 5 मैचों की टी20 सीरीज को 4-0 से जीतकर अपनी वर्ल्ड कप की तैयारी को भी मजबूत की। वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले बांग्लादेश को 3 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराकर दुनिया की दूसरी टीमों को भी सावधान कर दिया। ये सब अब तक तुक्का लग रहा था लेकिन वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मुकाबले में कनाडा के खिलाफ 195 रन के टारगेट को हासिल कर अमेरिका ने बता दिया कि उसे कमजोर टीम में न गिना जाए।

आसान नहीं है भारत-पाक का ग्रुप

अमेरिका का यह प्रदर्शन भारत और पाकिस्तान की टीमों के लिए खतरा बन सकता है। एक ग्रुप में 5 टीमें हैं और सिर्फ 2 टीम ही अगले दौर में पहुंच सकती हैं। अगर अमेरिका बचे हुए 3 में से दो मैच और जीत लेती है तो फिर भारत या पाकिस्तान में से किसी एक का पत्ता कटना तय है। इस साल अमेरिका ने 9 मैच खेले हैं और सिर्फ 1 गंवाया है। इससे ज्यादा खराब हालत तो पाकिस्तान का है, जो पिछले एक महीने में 3 मैच हाल चुकी है।

Hindi News/ Sports / Cricket News / T20 World Cup 2024: सुपर 8 से ही बाहर हो जाएगी टीम इंडिया या पाक? इस टीम ने बढ़ाई दोनों की टेंशन

ट्रेंडिंग वीडियो