30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

T20 World Cup Big Record: 8 संस्करण खेलकर दुनिया के गेंदबाजों ने बनाया था जो रिकॉर्ड, इस वर्ल्ड कप के आधे सफर में ही हो गया ध्वस्त

T20 वर्ल्ड कप 2024 के अभी सिर्फ पहले दौर का खेल खत्म हुआ है लेकिन इस दौरान 8 संस्करण में मिलकर बने एक महारिकॉर्ड को गेंदबाजों ने आधे सफर में ही ध्वस्त कर दिया है।

2 min read
Google source verification
T20 World Cup 2024 Records

ICC Men's T20 World Cup 2024 Record: टी20 क्रिकेट को वैसे तो छक्के-चौकों की बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन न्यूयॉर्क में इस बार गेंदबाजों ने हल्ला बोला और बल्लेबाजों की हवा टाइट कर दी। टीमें नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में तो 120 के आंकड़े को छूने के लिए तरसती रहीं। यहां सबसे बड़ा स्कोर 119 रन का रहा, जो भारत में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया। न्यूयॉर्क की पिच ही नहीं वेस्टइंडीज के पिचों पर भी गेंदबाजों ने गदर मचाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

9वें संस्करण में गेंदबाजों ने मचाया गर्दा

आपको बता दें कि 2007 में पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और तब से अब तक 9 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। 9वां संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस दौरान पहले दौर का खेल खत्म हो चुका है और सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे। इस दौरान 12 बार ऐसा हुआ है कि गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर के कोटे में 10 या उससे कम रन खर्च किए हैं। ये हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए गेंदबाजों को 8 संस्करण लग गए थे।

सिर्फ 10 बार पिछले 8 संस्करण में हुआ ऐसा

इस संस्करण को छोड़ दें तो पिछले 8 संस्करण में सिर्फ 10 बार ऐसा हुआ था, जब गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर में कोटे में 10 या उससे कम रन खर्च किए हों। पहला संस्करण 2007 में खेला गया था तो दूसरा 2000 और तीसरा 2010 में आयोजित हुआ था। चौथा संस्करण 2012, पांचवां 2014 और छठा 2016 में खेला गया। 2021 में 7वां और 2022 में आठवां सस्करण खेला गया।

ये भी पढ़ें: 3 मैच, 0 विकेट, 0 रन और 0 कैच, फिर भी रोहित शर्मा की टीम में खेलेगा ये खिलाड़ी?