
ICC Men's T20 World Cup 2024 Record: टी20 क्रिकेट को वैसे तो छक्के-चौकों की बारिश के लिए जाना जाता है लेकिन न्यूयॉर्क में इस बार गेंदबाजों ने हल्ला बोला और बल्लेबाजों की हवा टाइट कर दी। टीमें नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में तो 120 के आंकड़े को छूने के लिए तरसती रहीं। यहां सबसे बड़ा स्कोर 119 रन का रहा, जो भारत में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया। न्यूयॉर्क की पिच ही नहीं वेस्टइंडीज के पिचों पर भी गेंदबाजों ने गदर मचाया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आपको बता दें कि 2007 में पहली बार आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था और तब से अब तक 9 संस्करण आयोजित हो चुके हैं। 9वां संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस दौरान पहले दौर का खेल खत्म हो चुका है और सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे। इस दौरान 12 बार ऐसा हुआ है कि गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर के कोटे में 10 या उससे कम रन खर्च किए हैं। ये हैरान करने वाली बात इसलिए है क्योंकि इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए गेंदबाजों को 8 संस्करण लग गए थे।
इस संस्करण को छोड़ दें तो पिछले 8 संस्करण में सिर्फ 10 बार ऐसा हुआ था, जब गेंदबाजों ने अपने 4 ओवर में कोटे में 10 या उससे कम रन खर्च किए हों। पहला संस्करण 2007 में खेला गया था तो दूसरा 2000 और तीसरा 2010 में आयोजित हुआ था। चौथा संस्करण 2012, पांचवां 2014 और छठा 2016 में खेला गया। 2021 में 7वां और 2022 में आठवां सस्करण खेला गया।
Updated on:
18 Jun 2024 07:28 pm
Published on:
18 Jun 2024 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
