30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2025 के लिए चुने गए ये 5 भारतीय खिलाड़ी नहीं जाएंगे यूएई, BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

Asia Cup 2025 का आगाज होने में अब करीब डेढ़ सप्‍ताह बचा है। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा काफी पहले ही कर दी गई है, लेकिन अब बीसीसीआई ने टीम के यूएई रवाना होने से पहले बड़ा अपडेट दिया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Aug 30, 2025

IND vs UAE T20 Head to Head

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो सोर्स: IANS)

Asia Cup 2025 का आगाज यूएई में 9 सितंबर से होना है। भारत और यूएई की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें शिरकत करेंगी, जिन्‍होंने चार-चार के दो ग्रुपों रखा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्‍तान, यूएई और ओमान हैं तो ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान और हांगकांग की टीमें हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेलेक्‍टर्स एशिया कप के लिए पहले ही स्‍क्‍वॉड घोषित कर चुके हैं। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में होगी तो शुभमन गिल उनके डिप्‍टी होंगे। भारतीय टीम के एशिया कप के लिए यूएई रवाना होने से पहले बीसीसीआई ने एक बड़ा अपडेट दिया है।

ये पांच खिलाड़ी नहीं जाएंगे यूएई

टीम इंडिया के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने स्क्वॉड की घोषणा के साथ ही पांच रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी घोषणा किए थे, जिनमें यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और प्रसिद्ध कृष्णा के नाम शामिल थे। स्क्वॉड के किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इन खिलाडि़यों में से किसी को भी जगह दी जा सकती है। 

रिप्‍लेसमेंट की आवश्‍यकता पर भेजे जाएंगे खिलाड़ी

वहीं, बीसीसीआई ने अब इन रिजर्व खिलाडि़यों को मेन स्क्वॉड के साथ यूएई नहीं भेजने का निर्णय लिया है। पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफि‍शियल के हवाले से बताया है कि स्टैंडबाय प्‍लेयर्स मेन स्‍क्‍वॉड के साथ यूएई नहीं जाएंगे। उन्‍होंने साथ ही कहा कि जब किसी के रिप्‍लेसमेंट की आवश्‍यकता होगी तो उसे यूएई भेज दिया जाएगा। बोर्ड ने ये फैसला कम लोगों के साथ सफर करने को प्राथमिकता देने के लिए लिया है।

5 सितंबर आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में पहला नेट सेशन

बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए स्‍क्‍वॉड में शामिल में सभी खिलाड़ियों को 4 सितंबर तक दुबई पहुंचने के आदेश दिए हैं, ताकि भारतीय टीम पांच सितंबर को आईसीसी की एकेडमी में अपना पहला नेट सेशन कर सके। भारतीय टीम अपने एशिया कप 2025 के अभियान का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगी। इसके बाद 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से आमना-सामना होगा।