7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Team India in 2024: कभी हार तो कभी विश्व खिताब, जानें साल 2024 में कैसा रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

Team India's Performance in 2024: साल 2024 में भारतीय टीम अपना आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है, जो अभी 1-1 से बराबरी पर है। इसके अलावा टीम इंडिया ने 4 टी20 सीरीज, एक टी20 वर्ल्ड कप दो टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया।

4 min read
Google source verification
Team India Performance in 2024

Team India Performance in 2024

Team India in 2024: साल 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है और टीम इंडिया ने इस साल ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट को छोड़कर एक आईसीसी इवेंट के अलावा 3 टेस्ट सीरीज, एक वनडे सीरीज और 4 टी20 सीरीज खेली है। इस दौरान भारतीय टीम को कहीं सफलता मिली तो कहीं निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। साल की शुरुआत अफगानिस्तान के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज के साथ हुई, जिसके बाद भारत ने इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैच खेला। जून में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में भाग लिया, जहां फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता। चलिए साल भर के टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

भारत बनाम अफगानिस्तान टी20 सीरीज

अफगानिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत में टी20 सीरीज खेलनी आई। पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मुकाबला भी मेन इन ब्ल्यू ने इसी अंतर से जीता। तीसरा मुकाबला टाई रहा और सुपर ओवर में भारत ने सफलता हासिल की।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

हैदराबाद में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में 28 रन से हराकर सीरीज का आगाज किया। विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने पलटवार किया और 106 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली। राजकोट में भी टीम इंडिया का दबदबा रहा और 434 रन के बड़े अंतर से जीत मिली। रांची में 5 विकेट से भारत ने जीत हासिल की और धर्मशाला में पारी और 64 रन से इंग्लैंड को हराकर रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 4-1 से सीरीज जीत ली।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

5 जून को भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराकर अपने अभियान का आगाज किया। इसके बाद चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराया। कनाडा और यूएसए को हराकर भारत सुपर 8 में पहुंच गया, जहां अफगानिस्तान के खिलाफ पहली जीत मिली। बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत ने सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया और अंतिम 4 में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को मात दी। खिताबी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर भारतीय टीम ने दूसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया।

श्रीलंका बनाम भारत टी20 और वनडे सीरीज

पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया। इस टीम में न रोहित शर्मा थे न विराट कोहली। रवींद्र जड़ेजा ने भी टी20 से संन्यास ले लिया था। दूसरे मुकाबले में भी भारत ने 7 विकेट से जीत लिया और तीसरा मुकाबला टाई हो गया। भारत ने सुपर ओवर में इस साल का दूसरा मुकाबला अपने नाम किया। वनडे सीरीज की शुरुआत टाई मैच के साथ हुई और नए विवाद का जन्म हुआ, जहां सुपर ओवर न कराने पर अंपायर्स की गलती सामने आई। अगले दोनों मैच भारत हार गया, जिसके लिए नए कोच गौतम गंभीर की काफी आलोचना हुई।

भारत बनमा बांग्लादेश टेस्ट और टी20 सीरीज

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिमय में भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरे टेस्ट में भारत ने 7 विकेट से जीता और सीरीज पर कब्जा किया। तीन वनडे मैचों की सीरीज में के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। भारत ने दूसरा मैच 86 और तीसरा मैच 133 रन से जीतकर सीरीज 3-0 से अपने नाम किया।

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के इरादे से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में कदम रखा और पहले मुकाबले में ही उन्हें 8 विकेट से हार मिली। दूसरा मुकाबला भी भारत ने 113 रन से गंवा दिया और तीसरे मैच में 25 रन से हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह मुश्किल बना ली।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज

वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र के टी20 वर्ल्ड कप की फाइनलिस्ट साउथ अफ्रीका को टक्कर देने पहुंची। भारत ने पहले मुकाबले में ही 61 रन से जीत हासिल की। दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से बाजी मारी लेकिन अगले दोनों मैच भारत ने जीतकर साबित किया कि वे क्यों इस फॉर्मेट के वर्ल्ड चैंपियन हैं।

ये भी पढ़ें: सिर्फ 1 मैच जीतकर WTC के फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया! जानें क्या है नया समीकरण