
IPL के बाद टीम इंडिया आएगी फुल एक्शन मोड में, नोट कर लें वनडे वर्ल्ड कप तक का पूरा शेड्यूल।
Team India Full Schedule : भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का रोमांच चरम पर है। आईपीएल के इस 16वें सीजन में हर रोज कांटे के मुकाबले खेले जा रहे हैं। इन मैचों में भारत के साथ दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। इसके तुरंत बाद टीम इंडिया एक्शन मोड में आएगी। भारतीय टीम आईपीएल के बाद सबसे पहले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम विभिन्न टीमों के खिलाफ सीरीज खेलने बाद अपनी सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप खेलेगी। आइये आपको बताते हैं टीम इंडिया का विश्व कप तक का पूरा शेड्यूल है।
भारतीय टीम आईपीएल खत्म होते ही सबसे पहले इंग्लैंड रवाना होगी। जहां ओवल में 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलेगी। इसके बाद टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी, जो निश्चित रूप से जून के अंतिम सप्ताह के आसपास खेली जाएगी। इसके बाद भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज, 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद होगा वर्ल्ड कप
अगस्त में ही भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर जाएगी। जहां 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेेेेगी। इसके बाद सितंबर की शुरुआत में भारतीय टीम एशिया कप 2023 खेलेगी। फिर सितंबर में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो भारत में ही होगी और अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेगी।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में तबाही मचाने के बाद अब IPL में रचा इतिहास
टीम इंडिया का शेड्यूल
- आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल - 7 से 11 जून
- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज - जून में
- वेस्टइंडीज के दौरे पर 3 वनडे, 2 टेस्ट और 5 टी20 - जुलाई-अगस्त में
- आयरलैंड के दौरे पर 3 टी20 मैच - अगस्त में
- एशिया कप 2023 - अगस्त-सितंबर में
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज - सितंबर में
- वनडे वर्ल्ड कप - अक्टूबर-नवंबर में
यह भी पढ़ें : जब रवींद्र जडेजा पर लगा था एक साल का बैन, जानें क्या कांड किया था
Updated on:
15 Apr 2023 01:36 pm
Published on:
15 Apr 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
