26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL के इतिहास में 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, जानिए विराट, रैना और रोहित में कौन है आगे

आईपीएल (IPL) के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों (Most Runs in IPL) को रही है सबसे ज्यादा रनों की भूख। आइए जानते हैं वे कौनसे पांच बल्लेबाज (Top 5 Batsman) हैं जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बटोरे हैं और इन पांच बल्लेबाजों में कितने भारतीय हैं....  

2 min read
Google source verification
top_five_batsman_in_ipl_all_season.jpg

नई दिल्ली। आईपीएल 2020 (IPL 2020) में अब तक 41 मैच खेले जा चुके हैं। कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं और ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। केएल राहुल (KL Rahul), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal), श्रेयस अय्यर (sheresh Iyer) और फाफ डु प्लेसिस ( Faf Du Plessis) जैसे पांच बल्लेबाज रन बनाने के मामले में टॉप स्थान पर काबिज हैं। टॉप 5 प्लेयर्स में से 4 खिलाड़ी भारतीय हैं। ऐसे में यह सवाल जहन में आता है कि आखिर अब तक खेले आईपीएल के सभी सीजन्स में कौनसे पांच खिलाड़ी रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं और उनमें से कितने भारतीय प्लेयर्स हैं। तो आइए जानते हैं....

IPL 2020: ये 5 खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे, तीन और चार नंबर पर हैं ये चौंकाने वाले नाम

विराट कोहली
— रॉयल चैलेंजर्स टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रन बनाने के मामले में नंबर वन बल्लेबाज हैं। कोहली ने 187 मैचों की 179 पारियों में 38.77 के औसत से 5777 रन बना चुके हैं। कोहली आईपीएल में 5 शतक और 38 अर्धशतक लगा चुके हैं। अगर बात करें लंबे शॉट्स की तो वह अब तक 500 चौके और 199 छक्के लगा चुके हैं।

द्रविड़ ने की इन हीरोज की परख, सब में कॉमन है यह बात, जानिए क्या है वो राज?

सुरेश रैना
—भले ही सुरेश रैना आईपीएल सीजन 13 में नहीं खेल रहे, लेकिन आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे कामयाब बल्लेबाज हैं। रैना ने 193 मैचों की 189 पारियों में 5398 रन बनाए हैं। रैना के नाम 1 शतक और 38 अर्धशतक हैं। रैना ने 493 चौके और 194 छक्के लगाए हैं।

धोनी के आईपीएल से संन्यास लेने की खबरों ने तूल पकड़ा, वायरल हुए ऐसे-ऐसे मीम्स, यहां जानें असल वजह

रोहित शर्मा
—मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने 197 मैचों की 192 पारियों में 5158 रन बनाए हैं। रोहित के नाम एक शतक और 38 अर्धशतक हैं। रोहित आईपीएल में अब तक 453 चौके और 209 छक्के जड़ चुके हैं।

KXIP vs SRH: किंग्स इलेवन पंजाब ने हैदराबाद को 12 रनों से हराया

डेविड वार्नर
—सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ऐसे पहले विदेशी बल्लेबाज हैं जो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं। वार्नर ने 137 मैचों की 137 पारियों में 42.65 के बेहतरीन औसत से 5076 रन बना चुके हैं। वार्नर 4 शतक और 46 अर्धशतक जड़ चुके हैं। अब तक वार्नर 489 चौके और 191 छक्के लगा चुके हैं।

शिखर धवन
—टीम इंडिया में गब्बर सिंह के नाम से पहचाने जाने वाले धांसू बल्लेबाज शिखर धवन आईपीएल सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे हैं। धवन ने 170 मैचों की 169 पारियों में 5050 रन बना चुके हैं। धवन आईपीएल में 2 शतक और 39 अर्धशतक जड़ चुके हैं। बात करें चौकों और छक्कों तो वह अब तक 576 चौके और 106 छक्के लगा चुके हैं।