26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

U19 वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने रखा 254 रन का लक्ष्य, राज ने झटके 3 विकेट

India vs Australia U19 World Cup Final 2024 Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बेनोनी में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत के सामने 254 रन का लक्ष्‍य रखा है।

2 min read
Google source verification
india_u19_vs_aus_u19.jpg

India vs Australia U19 World Cup Final 2024 Update: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान ह्यू वेबगेन ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया है। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 253 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे हैं। ऑस्‍ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह ने 55 रन की अर्धशतकीय पारी और कप्‍तान वेबगेन ने 48 रन की पारी खेली है। वहीं, भारत की ओर से राज लिम्‍बानी ने तीन और नमन तिवारी ने दो विकेट चटकाए हैं। अब भारत को जीत के लिए 254 रन बनाने हैं।


आस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी चुनी, लेकिन उसे कुछ खास शुरुआत नहीं मिल सकी। महज 16 के स्‍कोर पर कंगारू टीम को पहला झटका राज लिम्‍बानी ने सैम कोंटास को शून्‍य पर बोल्‍ड करके दिया। इसके बाद हैरी डिक्‍सन और कप्‍तान ह्यू वेबगेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी हुई। ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका 94 के स्‍कोर पर नमन तिवारी ने 21वें ओवर में ह्यू वेबगेन के रूप में दिया। वेबगेन अर्धशतक से चूक गए। उन्‍होंने 66 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 48 रन की पारी खेली।

175 के स्‍कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी

ऑस्‍ट्रेलिया को तीसरा झटका 99 के स्‍कोर पर नमन तिवारी ने हैरी डिक्‍शन को मुरुगन के हाथों कैच कराकर दिया। हैरी डिक्‍शन ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और एक सिक्‍स की मदद से 42 रन की पारी खेली, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए। कंगारु टीम का चौथा विकेट रियान हिक्‍स (20) के रूप में 165 के स्‍कोर पर राज लिम्‍बानी ने दिया। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की टीम को पांचवां झटका 175 के स्‍कोर पर हरजस सिंह के रूप में 38वें ओवर में लगा। हरजस 64 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्‍कों की मदद से 55 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर सौम्‍य पांडे का शिकार बने।

यह भी पढ़ें : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को झटका, जैक लीच पूरी सीरीज से बाहर

भारत के सामने रखा 254 रन का लक्ष्‍य

कंगारू टीम का छठा विकेट 39.5 ओवर में 187 के स्‍कोर पर राफ मैकमिलन (2) के रूप में गिरा। उन्‍हें मुशीर खान ने अपना शिकार बनाया। फिर 7वां विकेट 221 के स्‍कोर पर 45.3 ओवर में चार्ली एंडरसन (13) को राज लिम्‍बानी ने अपना तीसरा शिकार बनाया। इस तरह आस्‍ट्रेलिया ने सात विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाकर भारत के सामने 254 रन का लक्ष्‍य रखा है। ओलिवर पीके 46 रन बनाकर नाबाद रहे और टॉम स्‍ट्रेकर ने नाबाद 8 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : U19 वर्ल्ड कप में 1988 से लेकर अब तक किसने-कितने खिताब जीते? देखें पूरी लिस्‍ट