
UAE Women vs QAT Women: यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) और कतर के बीच शनिवार को महिला टी-20 विश्वकप का क्वालीफायर मुकाबला खेला गया। बैंकॉक के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में कतर को 163 रनों से हराया।
यूएई ने इस मैच में कतर के खिलाफ टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशा ओजा के शानदार शतक और तीर्था सतीश के अर्द्धशतक से 16 ओवर में बिना विकेट गंवाए 192 रन बनाए। इस मैच में बारिश का पूर्वानुमान था, लेकिन वह क्वालीफाइंग प्रक्रिया के किसी भी पहलू को मौसम के भरोसे नहीं छोड़ना चाहता था। ऐसे में टी-20 प्रारूप में पारी घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं था। ऐसे में यूएई के बल्लेबाज सभी बल्लेबाज क्रीज पर आए और बिना कोई गेंद का सामना किए बिना एक-एक करके रिटार्यड आउट हो गए और पारी 192/10 पर समाप्त हो गई।
वहीं, जवाब में यूएई ने कतर को 11.1 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ढेर कर दिया और 163 रन से शानदार जीत दर्ज की। कतर के लिए रिजफा इमैनुएल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने टीम के लिए 20 रन का योगदान दिया और दहाई के आंकड़े को छूने वाले कतर के एकमात्र बल्लेबाज रहे। कतर की खराब बल्लेबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसके 7 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। यूएई की ओर से मिशेल बोथा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और चार ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
इस मुकाबले को जीतने के साथ ही यूएई अब दो जीत से 4 अंक और +6.998 के नेट रन रेट के साथ ग्रुप-बी तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। उसका अगला मैच 13 मई को मलेशिया से होगा। ग्लोबल क्वालीफायर में दो उपलब्ध स्थानों के लिए 9 मई से बैंकॉक में होने वाले टूर्नामेंट में नौ टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
Updated on:
10 May 2025 07:11 pm
Published on:
10 May 2025 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
