9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

146 साल के क्रिकेट इतिहास में कोहली ही साबित हुए ‘विराट’, 7वीं बार ये रिकॉर्ड बनाकर बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Virat Kohli Records: भारत के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड सातवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।

2 min read
Google source verification
virat_kohli.jpg

Virat Kohli Records: साउथ अफ्रीका ने भले भारतीय टीम को पारी और 32 रन से हराकर दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 1-0 से अजेय बढ़त बना ली है, लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। भारत के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली सुपरस्पोर्ट पार्क में पहले टेस्ट के तीसरे दिन रिकॉर्ड सातवीं बार एक कैलेंडर वर्ष में दो हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। 146 साल के क्रिकेट इतिहास में ये रिकॉर्ड पहली बार बना है। इससे पहले विराट के नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के साथ संयुक्त रूप से एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक (छह बार) दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड था।


विराट कोहली के नाम सेंचुरियन टेस्ट से पहले 2023 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 1934 रन थे। 66 रन बनाते ही उन्‍होंने कैलेंडर ईयर में दो हजार रन पूरे कर लिए। विराट कोहली पहली पारी में 38 रन बनाकर आउट हो गये थे। वहीं, दूसरी पारी में कोहली ने 28 रन बनाते ही यह अनोखा कीर्तिमान अपने नाम दर्ज कर लिया।

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा

विराट कोहली इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए सभी क्रिकेट प्रारूपों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। वह सचिन तेंदुलकर के 1724 रन (छह शतकों सहित) से आगे निकल गए हैं।

यह भी पढ़ें :IND vs SA: टीम का कप्तान ही टेस्‍ट सीरीज से हुआ बाहर, इस खिलाड़ी को सौंपी कमान

29 मैचों में बनाए 1750 रन

दक्षिण अफ्रीका में सभी प्रारूपों में कोहली के नाम अब 29 मैचों में 1750 रन हैं, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। भारत के पूर्व कप्तान एकदिवसीय मैचों में 74.83 की औसत से 898 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका में भारतीय बल्लेबाजी चार्ट में शीर्ष पर हैं।

यह भी पढ़ें : राजनीति की पिच पर उतरे क्रिकेटर अंबाती रायडू, ज्वाइन की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी