
Virender Sehwag on SRH vs RR: भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली की राजस्थान रॉयल्स की शर्मनाक हार के बाद काफी तीखी प्रतिक्रिया दी है। सहवाग ने आईपीएल 2024 के क्वालीफायर-2 में आरआर की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग के गलत शॉट सिलेक्शन को लेकर जमकर लताड़ लगाई है। सहवाग ने कहा कि सनराइजर्स की गेंदबाजी अच्छी नहीं थी, बल्कि राजस्थान की बल्लेबाजी खराब थी, जिस वजह से वे हार गए। बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा है।
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा कि माचिस तो यूं ही बदनाम है, आग तो एसआरएच ने लगा रखी है। उन्होंने कहा कि आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में एसआरएच नंबर-2 टीम थी, अगर वह फाइनल में नहीं पहुंचती तो निराशा होती। आप कहते है कि एसआरएच की गेंदबाजी आर अश्विन और युजी चहल से बेहतर थी तो मैं ये नहीं मानता। क्योंकि राजस्थान की बल्लेबाजी खराब थी। ऐसे कोई गेंद नहीं थी कि आप आउट हो जाएं। संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग जिन गेंदों पर आउट हुए वे आउट होने वाली गेंदें नहीं थीं।
उन्होंने आगे कहा कि एसआरएच के गेंदबाजों ने दबाव बनाया। इसी दबाव के कारण राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज गलत शॉट्स खेलते हुए आउट हो गए। हैदराबाद को क्वालीफाई करते देख मजा आया। जिसने लंबे समय बाद क्वालीफाई किया और वह डिजर्व भी करती थी। बता दें कि अब सनराइजर्स हैदराबाद 26 मई को फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी।
Published on:
25 May 2024 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
