2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टीव वॉ ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को बताया अच्छा कदम, कहा- सभी अच्छा टेस्ट क्रिकेटर बनना चाहते हैं

Steve Waugh का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की बेहतरी के विश्व चैम्पियनशिप अच्छा कदम है।

2 min read
Google source verification
Steve Waugh

बर्मिंघम : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ( Australia cricket team ) के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ( Steve Waugh ) ने भी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप ( ICC World Cricket Test Championship ) को क्रिकेट की बेहतरी के लिए अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि यह क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में रोमांच लाएगा। टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ( England cricket team ) के खिलाफ एक अगस्त से होने वाले पहले एशेज टेस्ट मैच के साथ हो रही है। इस टूर्नामेंट में विश्व की शीर्ष-9 टीमें दो साल के भीतर कुल 71 मैच खेलेगी। शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। इनके बीच 10 से 14 जून 2021 तक इंग्लैंड में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

विराट कोहली ने कहा- टीम में कोई मतभेद नहीं, पता नहीं कहां से आ रही हैं ऐसी खबरें

अपने समय में टेस्ट चैम्पियनशिप न शुरू होने पर जताया अफसोस

स्टीव वॉ को अपने समय पर टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू न होने का अफसोस है। उन्होंने कहा कि अगर यह चैम्पियनशिप उनके समय में शुरू हुई होती तो उनकी जीत को अधिक महत्व मिलता। बतौर कप्तान स्टीव वॉ का टेस्ट क्रिकेट में अद्भुत रिकॉर्ड है। उनके जीत का प्रतिशत 71.93 है, जो 10 टेस्ट से अधिक कप्तानी करने वाले किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा है। वॉ ने कहा कि वह 18 साल तक खेले। कई लोगों ने कहा कि हम दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि जब तक आप ट्रॉफी नहीं पकड़ते या आप फाइनल मैच में नहीं खेलते तब तक आप निश्चित नहीं होते। टेस्ट क्रिकेट को इसकी जरूरत थी।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की दुल्हन बनेगी भारत की बेटी शामिया आरजू

कहा- अगर आप बेस्ट टीम हैं तो आपको ट्रॉफी चाहिए

स्टीव वॉ ने कहा कि आपके पास टी-20 का विश्व कप है 50 ओवर का विश्व कप है, लेकिन अगर आप दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम हैं तो आपके पास टेस्ट की भी कोई ट्रॉफी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि खिलाड़ी अब भी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर और टीम बनना चाहते हैं और इसे मापने के लिए यह चैम्पियनशिप सबसे अच्छा तरीका है।