
Team India (Photo Credit- BCCi)
Eng vs Ind Test 2025: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करना पड़ा है। इस वजह से बतौर कोच गंभीर की भूमिका पर सवाल भी उठे हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी गौतम की कोचिंग को लेकर गंभीर चिंता जताई है और उनकी असफलता की वजह गेंदबाजी में कमजोरी को माना है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में हो रही है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह हार तब मिली जब टेस्ट में भारत के 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। 5 शतकों के बाद भी टेस्ट गंवाने वाली भारत पहली टीम बनी।
इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत की हार के कारणों पर खुलकर बात की। पनेसर ने कहा कि गौतम गंभीर में टीम इंडिया को एक अच्छी बल्लेबाजी इकाई बनाने की क्षमता है। उन्हें टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई में भी बदलना होगा। भारत 400 से ज्यादा रन बनाकर पहला टेस्ट गंवाया। यह टेस्ट भारत को जीतना चाहिए था। गौतम को भारतीय टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई के रुप में बदलने की क्षमता दिखानी होगी। नहीं, तो प्रशंसक उनके पीछे पड़ जाएंगे।
पूर्व स्पिनर ने कहा कि गंभीर को सोचना होगा कि वह 20 विकेट निकाल सकने वाली टीम कैसे चुनें। इंग्लैंड में उनकी सबसे बड़ी चुनौती यही है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मुझे लगता है कि बीसीसीआई धीरे-धीरे टेस्ट दर टेस्ट मैच उनका आकलन करेगी और फिर वे सोचेंगे कि सीरीज खत्म होने के बाद हमें क्या करना चाहिए। मोंटी पनेसर ने कहा बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की पिच टर्निंग पिच है। मुझे लगता है कि यह विकेट भारत के लिए मददगार होगा। भारतीय टीम को कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को खिलाना चाहिए। प्रसिद्ध कृष्णा छोटी गेंद फेंकते हैं, शायद उन्हें आराम दिया जाए। जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिए जाने की बात चल रही है। सिराज और शार्दुल बतौर तेज गेंदबाज खेल सकते हैं।
2024 टी20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ की जगह भारतीय टीम का हेड कोच बनाया गया था। टी20 में बतौर कोच उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। भारत उनकी कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी जीती लेकिन टेस्ट क्रिकेट में गंभीर अबतक औसत रहे हैं। उनकी कोचिंग में भारत अपनी जमीन पर पहली बार न्यूजीलैंड से 3-0 से टेस्ट सीरीज हारा, ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हारा। इंग्लैंड में भी पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा। अगर भारतीय टीम यह सीरीज गंवाती है तो निश्चित तौर पर गौतम गंभीर के बतौर टेस्ट कोच भविष्य पर बीसीसीआई चिंतन करेगी।
Published on:
01 Jul 2025 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
