8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WI vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शेष 3 टी20 मैचों से बाहर हुए आंद्रे रसेल, अल्जारी जोसेफ की निलंबन के बाद वापसी

WI vs ENG 3rd T20i: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन T20 मैचों से बाहर कर दिया गया है। रसेल की जगह शमार स्प्रिंगर को टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही अल्जारी जोसेफ की बैन के बाद टीम में वापसी हुई है।

2 min read
Google source verification

WI vs ENG 3rd T20i: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन T20 मैचों से बाहर कर दिया गया है। उन्हें पहले मैच के दौरान बाएं टखने में चोट लग गई थी। पहले मैच में चोट लगने के कारण रसेल दूसरा मैच नहीं खेल सके थे, जिसमें वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। रसेल की जगह शमार स्प्रिंगर को टीम में शामिल किया गया है, जो श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में दो टी20 मैच खेल चुके हैं। इसके साथ ही अल्जारी जोसेफ बैन के बाद टीम में वापस आ रहे हैं। वह अंतिम महत्वपूर्ण चरण के लिए सेंट लूसिया में टीम से जुड़ेंगे और शमार जोसेफ की जगह लेंगे। फिलहाल पांच मैचों की टी20 सीरीज में विंडीज 0-2 से पिछड़ी हुई है।

अल्‍जारी पर लगा था दो मैच का बैन

बता दें कि अल्जारी को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में बिना अनुमति के मैदान छोड़ने पर वेस्टइंडीज क्रिकेट ने दो मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे वेस्टइंडीज की टीम में एक खिलाड़ी कम हो गया था। प्रतिबंध के बाद टीम में उनकी वापसी हुई है। टी20 सीरीज के बाकी मैच सेंट लूसिया में होंगे, जिसमें तीसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को सीरीज में बने रहने के लिए गुरुवार को होने वाले तीसरे टी20 मैच में जीत हासिल करनी होगी।

मेजबान विंडीज ने जीती थी वनडे सीरीज

उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड की टीम इस समय कैरेबियाई दौरे पर है। जहां उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल ली है। वनडे सीरीज को मेजबान वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीता था। अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा और पांचवां टी20 मुकाबला क्रमशः 16 और 17 नवंबर को होगा।

यह भी पढ़ें : बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी को लेकर इस दिग्‍गज ने की बड़ी भविष्यवाणी, बोले- 100% जीत रही ये टीम

वेस्टइंडीज टी20 टीम

रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, शिमरॉन हेटमायर, टेरेंस हाइंड्स, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुइस, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और शमार स्प्रिंगर।