
लंदन।ICC Cricket World Cup 2019 में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला लगातार जारी है। अभी तक तो टूर्नामेंट में भारतीय टीम के लिए सब कुछ बहुत बढ़िया चल रहा है। हालांकि शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार के चोटिल होने की खबर ने टीम की मुश्किलें जरूर बढ़ा दी थीं, लेकिन मोहम्मद शमी ने भुवी और केएल राहुल ने धवन की कमी को पूरा किया है। हालांकि शिखर धवन की जगह अब टीम इंडिया में ऋषभ पंत को चुना गया है। शिखर धवन वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
चहल टीवी पर ऋषभ पंत
ऋषभ ने हाल ही में बीसीसीआई के चहल टीवी पर टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल से बातचीत की है, जिसमें उन्होंने अपने सेलेक्शन को लेकर होने वाली खुशी को इजहार किया है। ऋषभ ने कहा है कि जब पहले वर्ल्ड कप की टीम में उनका चयन नहीं हुआ था तो वो बिल्कुल निराश नहीं हुए थे, बल्कि उन्होंने और ज्यादा अपने गेम में सुधार की जरूरत समझी। इस दौरान ऋषभ ने बताया कि जब शिखर भाई की जगह उन्हें इंग्लैंड बुलाए जाने के लिए कॉल आया तो उन्होंने ये बात सबसे पहले अपनी मां को बताई थी। इस खबर को सुनने के बाद ऋषभ पंत की मां सीधे मंदिर गईं थीं और भगवान का शुक्रिया अदा किया था।
धवन की जगह टीम में शामिल हुए हैं ऋषभ
चहल टीवी के इस छोटे से इंटरव्यू में दोनों खिलाड़ी मस्ती करते हुए भी नजर आए। चहल ने ऋषभ के बालों को लेकर कहा कि इनकी जुल्फों पर ही दुनिया फिदा है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत इस वक्त इंग्लैंड में हैं और उन्हें शिखर धवन की जगह वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है। शिखर धवन बाएं हाथ अंगूठे में फ्रैक्चर की वजह से पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। धवन की जगह पंत को टीम में शामिल किया गया है।
भारत के लिए पांच वनडे मैच खेले हैं ऋषभ पंत
धवन की जगह पर टीम में आने वाले पंत ने पिछले साल अक्टूबर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ हुई सीरीज में अपना वनडे डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 वनडे खेले हैं, जिसमें 23.25 की औसत से कुल 93 रन बनाए हैं। वो इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में भी भारतीय दल का हिस्सा थे। तब उन्हें दो मैच खेलने का मौका मिला था। इसके अलावा ऋषभ ने विश्व कप से पहले आईपीएल में भी कई विस्फोटक पारियां खेली थीं। ऋषभ पंत अंडर-19 वर्ल्ड कप भी खेल चुके हैं।
Updated on:
24 Jun 2019 01:22 pm
Published on:
23 Jun 2019 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
