22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Cup में भारत के लिए इतने शतक जड़ेंगे रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी

Rohit Sharma World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्‍ड कप का आगाज होने से पहले भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है। उन्‍होंने उम्मीद जताई है कि रोहित शर्मा के बल्‍ले विश्व कप में कुछ शतक जरूर निकलेंगे। उन्‍होंने शतकों की संख्‍या भी बताई है।

2 min read
Google source verification
rohit-sharma.jpg

World Cup में भारत के लिए इतने शतक जड़ेंगे रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी।

Rohit Sharma World Cup 2023 : आईसीसी वर्ल्‍ड कप का आगाज 5 अक्‍टूबर से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के टिकटों की बिक्री भी शुरू कर दी गई है। वहीं, भारतीय टीम के खिलाडि़यों ने भी कई फिटनेस टेस्‍ट के बाद वर्ल्‍ड कप से पहले महत्‍वपूर्ण माने जा रहे एशिया कप 2023 की तैयारी तेज कर दी है। इसी बीच भारत के पूर्व सलामी बल्‍लेबाज और क्रिकेट एक्‍सपर्ट आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी भविष्‍यवाणी की है। चोपड़ा ने उम्मीद जताई है कि रोहित शर्मा के बल्‍ले विश्व कप में कुछ शतक जरूर निकलेंगे। इतना ही नहीं उन्‍होंने शतकों की संख्‍या भी बताई है।


दरअसल, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, आकाश चोपड़ा ने कहा है कि जब हम शीर्ष 3 टीमों की तरफ देखते हैं तो लगता है कि हमसे बेहतर कौन है? सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा... उन्‍होंने कहा कि इस फीलिंग की वजह विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा 30 शतक के साथ 9800 से अधिक रन बना चुके हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि रोहित शर्मा बड़ी पारी खेल सकते हैं।

2 शतक के साथ एक बड़ी पारी की उम्‍मीद

उन्होंने कहा कि अगर रोहित शर्मा वर्ल्‍ड कप में शुरुआती 9 मैच खेलते हैं तो उनसे 2 शतक और एक इससे भी बड़ी पारी उम्मीद है। उनका ऐवरेज 49 के आसपास और स्ट्राइक रेट 90 के करीब रहा है। वहीं, उन्होंने शुभमन गिल का जिक्र करते हुए कहा कि गिल और रोहित एक-दूसरे के पूरक हैं। शुभमन गिल का 27 मैचों में औसत 62 के करीब है।

यह भी पढ़ें :गिल का यो-यो टेस्ट में कमाल, कोहली समेत सभी को काफी पीछे छोड़ा, जानें क्या रहे स्कोर

गिल का बतौर ओपनर शानदार रेकॉर्ड

बता दें कि शुभमन गिल ने भारत के लिए अभी तक 27 वनडे खेलते हुए 1437 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक आए हैं। वहीं, बतौर ओपनर उन्‍होंने 23 मैच में 1258 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस तरह शुभमन गिल का बतौर सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के साथ अच्छा रेकॉर्ड रहा है।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री के पहले दिन ही मारामारी, ऐप और वेबसाइट हुई क्रैश