5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें मुंबई और RCB की प्लेइंग 11

Women's Premier League 2023 : महिला प्रीमियर लीग में आज 6 मार्च को चौथा मुकाबला हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। भारतीय टीम की कप्तान और उपकप्तान की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। आइये देखते हैं कौन किस पर भारी है।

2 min read
Google source verification
wpl-2023-mi-vs-rcb-predicted-playing-11-harmanpreet-kaur-smriti-mandhana-women-premier-league.jpg

हरमनप्रीत और स्मृति मंधाना के बीच आज होगी भिड़ंत, जानें मुंबई और RCB की प्लेइंग 11

Women's Premier League 2023 : महिला प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे महिला क्रिकेट में रोमांच बढ़ता जा रहा है। आज सोमवार 6 मार्च को चौथा मुकाबला हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। पहले ही मुकाबले में 143 रनों से जीत दर्ज करने वाली मुंबई इंडियंस के हौसले बुलंद है। वह इस मैच में भी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रन से हारने के बाद आरसीबी की टीम इस मैच को जीतकर वापसी करने उतरेगी। ऐसे में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मंधाना की टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। आइये आपको बताते हैं कि इस मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है?


हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस से स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मुकाबले में कड़ी चुनौती मिलने वाली है। पहले मैच में गुजरात जायंट्स के खिलाफ कप्तान हरमनप्रीत ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंद पर 65 रन की तूफानी पारी खेली थी। उनके साथ ही अमेलिया केर ने भी शानदार विस्फोटक बल्लेबाजी की थी।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्मृति मंधाना की टीम अलग रणनीति के साथ वापसी करने उतरेगी। दिल्ली के खिलाफ स्मृति मंधाना ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में असफल रहीं। पिछले मैच की गलतियों से सबक लेते हुए स्मृति मंधाना इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलना चाहेंगी। वह टीम की प्लेइंग इलेवन में एक दो बदलाव भी कर सकती हैं।

यह भी पढ़े - डेविड वॉर्नर के संन्यास को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया बड़ा बयान

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन

हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन

स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिस पेरी, ऋचा घोष, कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट और रेणुका ठाकुर सिंह।

यह भी पढ़े - अहमदाबाद टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन तय, ये खिलाड़ी बाहर