
WPL 2025 Final DC vs MI Playing XI: महिला प्रीमियर लीग 2025 अब अंतिम और रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। डब्ल्यूपीएल का खिताबी मुकाबला आज शनिवार 15 मार्च को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली एमआई की नजर जहां 2023 के बाद दूसरे खिताब पर होगी। वहीं, दिल्ली की टीम एक ही कप्तान मेग लैनिंग के नेतृत्व में लगातार तीसरा फाइनल खेलने उतरेगी। दिल्ली का लक्ष्य अपनी पहली ट्रॉफी जीतना होगा। ऐसे में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। इस फाइनल से पहले आपको बताते हैं कि आज कौन सी प्लेयर्स पर सभी की नजर होगी और दोनों टीम कौन सी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती हैं।
मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इन टूर्नामेंट केे 9 मैचों की 9 पारियों में 70.43 के औसत और 156.51 के स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 493 रन बनाए हैं। क्वालीफायर में गुजरात जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 41 गेंदों पर 77 रन की धमाकेदार पारी खेली थी।
आज डब्ल्यूपीएल 2025 फाइनल में भी उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी। उनके साथ ही हेली मैथ्यूज से भी मुंबई इंडियंस को बड़ी उम्मीद होगी। इस ऑलराउंडर ने इस टूर्नामेंट के 9 मैचों की 9 पारियों में 304 रन बनाए हैं, जो तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं, गेंद से भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 17 विकेट लिए हैं।
दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग की बात करें तो इस टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 37.57 के औसत और 117.94 के स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए हैं। दिल्ली की टीम को आज उनसे बड़ी पारी की दरकार होगी। वहीं, उनके साथ पारी का आगाज करने वाली विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी। जिन्होंने इस टूर्नामेंट के 8 मैचों की 8 पारियों में अब तक 42.86 के औसत और 157.89 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 300 रन बनाए हैं।
यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेली मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजाना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी. कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक।
मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमाह रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कप्प, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, तितास साधु।
Published on:
15 Mar 2025 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
