चोट के कारण एलिसा हीली के महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने का विकल्प चुनने के बाद यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को यह जिम्मेदारी दी है। ऐसे में उन पर जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का दबाव होगा, क्योंकि उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं है।
गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों ने शुरुआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 202 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, लेकिन उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी अपेक्षानुरुप नहीं रही। नतीजन, गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब यदि गुजरात जायंट्स को लीग के अपने दूसरे मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ उतरना है तो उन्हें जीत के लिए पहले इन कमियों को दूर करना होगा।
दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वारियर्स टीम का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन आक्रमण है। अनुभवी स्पिनर दीप्ति, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और गौहर सुल्ताना है, वहीं चमारी अटापट्टू और ग्रेस हैरिस के तौर पर टीम में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।
GG vs UPW: हेड टू हेड रिकॉर्ड
गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक कुल 4 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में गुजरात जायंट्स पर यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी रहा है। यूपी वारियर्स ने 3 मुकाबलों में मात दी है, जबकि उसे एक मैच में गुजरात जायंट्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा है। गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा।
यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग-11
उमा छेत्री (विकेटकीपर), चमारी अट्टापट्टू/वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्राथ, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।