5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WPL 2025, GG vs UPW Probable Playing 11: एशले गार्डनर और दीप्ति शर्मा पर रहेगी सबकी नजर, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11

GG Women vs UPW Women: गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक कुल 4 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में गुजरात जायंट्स पर यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी रहा है।

2 min read
Google source verification

GG Women vs UPW Women Probable Playing 11: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) के तीसरे संस्करण का तीसरा मुकाबला गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच 16 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7ः30 बजे खेला जाएगा। वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में गुजरात जायंट्स टीम का नेतृत्व जहां एशले गार्डनर करेंगी, वहीं यूपी वारियर्स टीम की कमान दीप्ति शर्मा के हाथों में होगी।

चोट के कारण एलिसा हीली के महिला प्रीमियर लीग से बाहर होने का विकल्प चुनने के बाद यूपी वारियर्स ने दीप्ति शर्मा को यह जिम्मेदारी दी है। ऐसे में उन पर जिम्मेदारी को बखूबी निभाने का दबाव होगा, क्योंकि उन्हें कप्तानी का अनुभव नहीं है।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फिट हुए इंग्लैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज, लेकिन अब भी चार खिलाड़ी चोटिल

गुजरात जायंट्स के बल्लेबाजों ने शुरुआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए 202 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा था, लेकिन उनकी फील्डिंग और गेंदबाजी अपेक्षानुरुप नहीं रही। नतीजन, गुजरात जायंट्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब यदि गुजरात जायंट्स को लीग के अपने दूसरे मैच में यूपी वारियर्स के खिलाफ उतरना है तो उन्हें जीत के लिए पहले इन कमियों को दूर करना होगा।

दीप्ति शर्मा की अगुवाई वाली यूपी वारियर्स टीम का सबसे मजबूत पक्ष स्पिन आक्रमण है। अनुभवी स्पिनर दीप्ति, इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन, ऑस्ट्रेलिया की एलाना किंग के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और गौहर सुल्ताना है, वहीं चमारी अटापट्टू और ग्रेस हैरिस के तौर पर टीम में अन्य विकल्प भी मौजूद हैं।

GG vs UPW: हेड टू हेड रिकॉर्ड

गुजरात जायंट्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (WPL) में अब तक कुल 4 बार भिड़ंत हुई है। इन मुकाबलों में गुजरात जायंट्स पर यूपी वारियर्स का पलड़ा भारी रहा है। यूपी वारियर्स ने 3 मुकाबलों में मात दी है, जबकि उसे एक मैच में गुजरात जायंट्स से शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ें- बाबर आजम को लेकर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, कहा- कैसे पागल लोग है…

गुजरात जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11

बेथ मूनी (विकेटकीपर), लौरा वोल्वार्ड्ट, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डिएंड्रा डॉटिन, सिमरन शेख, हरलीन देओल, काशवी गौतम, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा।

यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग-11

उमा छेत्री (विकेटकीपर), चमारी अट्टापट्टू/वृंदा दिनेश, किरण नवगिरे, ताहलिया मैक्ग्राथ, ग्रेस हैरिस, पूनम खेमनार, दीप्ति शर्मा (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकुर।