6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए चुनी बेस्‍ट प्‍लेइंग 11, रवि शास्त्री की टीम को ही बताया अपना

WTC Final 2023 : भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल ऑस्‍ट्र‍ेलियन टीम के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। मजे की बात ये वही टीम है, जिसका ऐलान टीम इंडिया के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्त्री 23 मई को किया था।

2 min read
Google source verification
wtc-final-2023-ricky-ponting-best-playing-11-for-ind-vs-aus-wtc-final-like-ravi-shastri.jpg

रिकी पोंटिंग ने WTC फाइनल के लिए चुनी बेस्‍ट प्‍लेइंग 11, रवि शास्त्री की टीम को ही बताया अपना।

WTC Final 2023 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। आधी टीम इंडिया इंग्‍लैंड पहुंच चुकी है और बाकी टीम भी एक-दो दिन में इंग्‍लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इससे पहले ऑस्‍ट्र‍ेलियन टीम के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। मजे की बात ये है कि रिकी पोंटिंग ने जिस टीम का ऐलान किया है, उसकी घोषणा टीम इंडिया के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्त्री पांच दिन पहले ही कर चुके हैं। मतलब साफ है कि पोंटिंग ने शास्‍त्री की बेस्‍ट टीम को कॉपी पेस्‍ट किया है।


पोंटिंग ने भी रोहित शर्मा को बनाया कप्‍तान

आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में रिकी पोंटिंग ने अपनी बेस्‍ट टीम का ऐलान करते हुए बताया कि वह उस्मान ख्वाजा और रोहित शर्मा से ही ओपनिंग की शुरुआत कराना चाहूंगा इसके साथ ही रोहित शर्मा को टीम का कप्‍तान बनाना चाहूंगा। क्‍योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की है।

मध्‍य क्रम में इन्‍हें दी जगह

पोंटिंग ने तीसरे नंबर के लिए मार्नस लाबुशेन को चुना है और चौथे नंबर के लिए विराट कोहली को उतारने की बात कही है। उन्‍होंने कहा है कि कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों में होती है। उन्‍होंने 5वें नंबर के लिए ऑस्ट्रेलियन स्टीव स्मिथ को चुना है। वहीं, विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को सौंपने की बात कही है।

यह भी पढ़ें :WTC के फाइनल से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, यशस्वी को मिली एंट्री

गेंदबाज भी शास्‍त्री की तरह सेम

पोंटिंग ने अपनी बेस्‍ट प्लेइंग इलेवन में बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है, क्‍योंकि रवींद्र जडेजा विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के साथ अच्‍छी गेंदबाजी का विकल्‍प भी देते हैं। उन्‍होंने तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए पैट कमिंस, मिचेल स्‍टार्क और मोहम्मद शमी के साथ एकमात्र स्पिनर के रूप में नाथन लायन का चयन किया है। बता दें कि 23 मई को भारतीय टीम के पूर्व मुख्‍य कोच रवि शास्‍त्री ने भी इसी बेस्‍ट प्‍लेइंग इलेवन का ऐलान किया है।

रिकी पोंटिंग ने कॉपी की रवि शास्‍त्री की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें : IPL के फाइनल में आज धोनी रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे