
WTC Final : रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया को दी बड़ी सलाह, बोले- इन जोड़ी को जरूर खिलाएं।
Ricky Ponting on Team India : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने जहां टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग चुनते हुए अपनी पसंद बताई है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है। रिकी पोंटिंग ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करने की बात कही है।
रिकी पोंटिंग का मानना है कि रवींद्र जडेजा गेंद की जगह बल्ले से ज्यादा कारगर हैं। इसलिए उनके साथ आर अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शामिल करना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वे जडेजा-अश्विन को चुनेंगे। जडेजा की बल्लेबाजी में इतना सुधार आजया है कि उन्हें एक बल्लेबाज के तौर पर भी चुन सकते हैं और आवश्यकता होने पर कुछ गेंदबाजी भी करा सकते हैं।
डब्ल्यूटीसी सीजन के तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में आर अश्विन ने 25 विकेट हासिल किए थे। हालांकि उस दौरान जडेजा और अश्विन ने स्पिन पिच पर गेंदबाजी की। हालांकि देखने वाली बात है यह कि अश्विन ने विभिन्न परिस्थितियों में अपनी क्षमता दिखाई है। उन्होंने 13 टेस्ट में 61 विकेट लिए हैं, डब्ल्यूटीसी सीजन में वह तीसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।
यह भी पढ़ें : WTC Final के लिए गावस्कर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11
पांचवें दिन खेल गया तो प्रभावी होंगे जडेजा
पोंटिंग ने आगे कहा कि अगर जडेजा बल्लेबाजी स्थान को बनाए रखते हैं और पांचवें दिन खेल जाता है और पिच से टर्न मिलता है तो जडेजा के रूप में दूसरा स्पिन गेंदबाजी विकल्प हो सकता है। इस तरह यह भारतीय स्पिन जोड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अहम योगदान दे सकती है।
यह भी पढ़ें : WTC Final से पहले प्रैक्टिस के दौरान स्टार बल्लेबाज चोटिल, टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं!
Published on:
05 Jun 2023 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
