
रोहित-कोहली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में एमएस धोनी को पछाड़ा।
ICC WTC Final 2023 : टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लंदन के द ओवल मैदान में खेल रही है। इस मैच में उतरते ही भारत ने क्रिकेट इतिहास में 11वां फाइनल खेलने का गौरव प्राप्त कर लिया है। भारत की ओर से इस फाइनल में उतरने के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भी अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। आईसीसी फाइनल खेलने के मामले में कोहली और विराट ने अब पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इस मामले पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह अभी भी नंबर वन हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल खेला जा रहा है। अभी तक इस मुकाबले में एक दिन का खेल खेला जा चुका है। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। तीन विकेट के नुकसान पर 327 रन का बड़ा स्कोर बनाकर कंगारू टीम मजबूत स्थिति में है। अगले चार दिन में यह पता चल जाएगा कि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने में कामयाब रहती है या फिर कंगारू एक और खिताब जीतते हैं।
रोहित शर्मा ने खेले ये फाइनल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में उतरते ही रोहित शर्मा छठा आईसीसी फाइनल खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा ने सबसे पहले 2007 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2013, टी20 वर्ल्ड कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2021 में खेला था। इस मामले में पूर्व दिग्गज युवराज सिंह सबसे आगे हैं, जिन्होंने कुल 7 बार आईसीसी फाइनल खेले हैं।
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत के इस राज्य में वर्ल्ड कप के मैच खेलने से किया इनकार
कोहली ने आईसीसी के इन फाइनल्स में लिया हिस्सा
वहीं, भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 2011 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी, टी20 वर्ल्ड कप 2014, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 और फिर अपनी कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल खेला था। कोहली-रोहित ने इस मामले में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने कुल पांच आईसीसी फाइनल खेले थे।
यह भी पढ़ें : WTC के फाइनल में ट्रेविस हेड ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पंत को पछाड़कर रचा इतिहास
Published on:
08 Jun 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
