
WTC: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में, भारत की शुरुआती लाइनअप संघर्ष करती रही। असफलताओं में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली शामिल थे। 71 रन तक भारत ने ये चारों विकेट गंवा दिए थे। 20 का व्यक्तिगत स्कोर चार में से किसी के लिए भी अप्राप्य था। शुभमन 13, रोहित 15 और पुजारा-कोहली 14-14 रन ही बना सके। कोहली को इस खराब पारी के कारण सोशल मीडिया पर काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। हालांकि, 34 वर्षीय कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट के जरिए प्रशंसकों को जवाब दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे और 5वें दिन यानी आज 10 जून और कल 11 जून को तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
कोहली ने इंस्टाग्राम पर मार्क मैनसन नाम के एक शख्स का मैसेज पोस्ट किया। इसने कहा, 'लोगों की धारणा से खुद को मुक्त करने के लिए आपको अपने भीतर आलोचना का सामना करने की क्षमता जगानी चाहिए।' इस पोस्ट के जरिए ऐसा माना जा रहा है कि कोहली ने खासतौर पर आलोचकों को निशाने पर लिया है।
यह भी पढ़ें- WTC फाइनल में टल सकती है भारत की हार, आज से दो दिन भारी बारिश और तूफान का अलर्ट
चौथे दिन के लिए मौसम का पूर्वानुमान
ओवल में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे और 5वें दिन यानी आज 10 जून और कल 11 जून को तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। आज शनिवार को बारिश की 70 फीसदी संभावना है और तूफान के साथ 28 फीसदी भारी बारिश के आसार हैंं। इसके कारण चौथे दिन मैच बाधित होने की पूरी संभावना है।
यह भी पढ़ें- French Open: स्वियातेक फ्रेंच ओपन चैंपियन बनने के करीब, फ़ाइनल में भिड़ेंगी स्वियातेक और मुचोवा
Published on:
10 Jun 2023 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
