
13 साल के यश चावडे ने 178 गेंदों में 508 रन ठोक रचा इतिहास, ग्राउंड पर की छक्कों की बारिश।
Yash Chavda : महाराष्ट्र के 13 वर्षीय बल्लेबाज यश चावडे ने 178 गेंदों पर 508 रनों की नाबाद पारी खेलकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यश चावडे ने ये कमाल महज 40-40 ओवरों के मैच के दौरान नागपुर में किया है। लिमिटेड ओवरों के मैच में 500 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में यश पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक सीमित ओवरों की कैटेगिरी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम दर्ज है, जिन्होंने पिछले साल ही 553 रनों की पारी खेली थी। यश चावडे के 508 रनों की बदौलत टीम ने बिना विकट गंवाए 714 रन बनाए। जबकि 715 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम महज 9 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।
बता दें कि यश चावडे ने ये कारनामा मुंबई इंडियंस जूनियर स्कूल टूर्नामेंट में किया है। नागपुर में टूर्नामेंट के तहत सरस्वती विद्यालय और सिद्धेश्वर विद्यालय के बीच शुक्रवार को यह मुकाबला खेला गया था। सरस्वती विद्यालय ने पहले खेलते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 40 ओवर में 714 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसमें अकेले यश चावडे ने महज 178 गेंदों पर 508 रनों की नाबाद पारी खेली।
यश ने अपनी पारी में 81 चौके और 18 छक्के जड़े। 715 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धेश्वर विद्याल की पूरी टीम महज 5 ओवर में ही 9 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई और सरस्वती विद्यालय ने यह मुकाबला 705 रन से जीत लिया।
किसी भी फॉर्मेट में 500 से अधिक रनों की 10वीं पारी
क्रिकेट स्टेटिशियन मोहनदास मेनन की मानें तो यश चावडे की 508 रनों की पारी क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट और किसी भी आयु वर्ग में 500 से अधिक रन की 10वीं पारी है। 5वीं बार यह कमाल किसी भारतीय क्रिकेटर ने किया है। यश चावडे से पूर्व प्रणव धनवड़े के 1009 रन नाबाद, प्रियांशु मोलिया 556 रन, पृथ्वी शॉ 546 रन और डाडी हावेवाला 515 रन की पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे हैं।
यह भी पढ़े - टीम इंडिया की स्टार ने क्रिकेटर से कोर्ट मैरिज कर चौंकाया, घुटने पर बैठ किया था प्रपोज
सीमित ओवर 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय
बता दें कि अभी तक 500 से अधिक रन बनाने वाले चारों भारतीय बल्लेबाज ने ये पारियां एक से ज्यादा दिन के मैच में आई थीं। जबकि यश चावडे ने 500 से अधिक रन का स्कोर सीमित ओवरों के मैच में किया है। इस तरह से वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, विश्व क्रिकेट में अब तक सीमित ओवरों की कैटेगिरी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड श्रीलंका के चिरथ सेलेपेरुमा के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2022 में ही एक अंडर-15 मैच के दौरान 553 रनों की पारी खेली थी।
यह भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में शामिल करने पर भड़के दिग्गज, बोले- ये शर्म की बात
Published on:
14 Jan 2023 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
