
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके सिक्सर किंग युवराज सिंह ( Yuvraj Singh ) हर मैच में बल्ले से कमाल कर रहे हैं। सोमवार को ग्लोबल टी-20 कनाडा ( Global T-20 league Canada ) के अपने तीसरे मैच एक बार फिर युवी का बल्ला जमकर बोला। टोरंटो नेशनल्स के कप्तान युवराज ने विन्निपेग हॉक्स के खिलाफ 26 गेंदों पर 45 रन की धुआंधार पारी खेली। जिसकी बदौलत उनकी टीम ने टूर्नामेंट के सातवें मैच में विन्निपेग हॉक्स को 217 रन का टारगेट दिया।
युवी की अच्छी पारी के बाद भी टोरंटो को मिली हार
217 रनों का बड़ा टारगेट देने के बाद भी कप्तान के रूप में युवराज को निराशा हाथ लगी। आखिरी बॉल तक गए मुकाबले में टोरंटो नेशनल्स को हार मिली। युवी ने इस मैच में बल्ले के साथ गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने दो ओवर में 18 रन देकर एक विकेट झटका।
थॉमस, युवराज और पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली
विन्निपेग हॉक्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया था। हॉक्स के गेंदबाजों ने शुरुआती पांच ओवर में चिराग सूरी और हेनरिक क्लासन को सस्ते में ऑउट कर दिया। जिसके बाद आक्रमक खेल रहे सलामी बल्लेबाज रोड्रिगो थॉमस के साथ मिलकर कप्तान युवराज ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। थॉमस के ऑउट होने के बाद फॉर्म में चल रहे कीरेन पोलार्ड ने 21 गेंदों पर 52 रन की आतिशी पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में पोलार्ड ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। जिससे टोंरटों की टीम आसानी से 200 रन के पार पहुंच गई।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली की दुल्हन बनेगी भारत की बेटी शामिया आरजू
अर्धशतक पूरा नहीं कर सके युवराज सिंह
कभी टीम इंडिया के मैच विनर कहलाने वाले युवराज ने 45 रन की छोटी पारी में दो छक्के और चार चौके लगाए, युवराज आसानी से अर्धशतक की ओर बढ रहे थे। तभी कलीम की बॉल पर वो कट बोल्ड हो गए। अच्छा खेलने के बावजूद युवराज अर्धशतक नहीं पूरा कर सके।
Published on:
30 Jul 2019 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
