ZIM vs SA 2nd Test: जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
दरअसल, बतौर कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में दोहरा शतक ठोका। इस तरह वह अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले और दुनिया के तीसरे कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के ग्राहम डाउलिंग और वेस्टइंडीज के शिव नारायण चंद्रपॉल ने किया था।
इतना ही नहीं, वियान मुल्डर टेस्ट क्रिकेट के पहले दिन दोहरा शतक बनाने वाले चौथे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी भी बन गए है। उनसे पहले गैरी कर्स्टन (2001), ग्रीम स्मिथ (2002, 2008) और हर्शल गिब्स (2003) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
ग्राहम डाउलिंग (न्यूजीलैंड) vs भारत - क्राइस्टचर्च, 1968
शिवनारायण चंद्रपॉल (वेस्टइंडीज) vs दक्षिण अफ्रीका, जॉर्जटाउन, 2005
वियान मुल्डर (SA) vs जिम्बाब्वे - बुलवायो, 2025
जिम्बाब्वे से दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने खराब शुरुआत से उबरते हुए पहले दिन स्टंप्स तक पहली पारी में 4 विकेट पर 465 रन बना लिए थे। क्रीज पर कप्तान वियान मुल्डर (नाबाद 264 रन) और डेवाल्ड ब्रेविस (15 रन) टिके हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए पहली पारी में डेविड बेडिंघम ने शानदार 82 रन जबकि लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने 78 रन का योगदान दिया।
Updated on:
06 Jul 2025 09:19 pm
Published on:
06 Jul 2025 09:18 pm