
Zimbabwe vs Afghanistan, 1st Test: जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच बुलवायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने इतिहास रच दिया है। दरअसल, मेजबान टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर 586 रन बनाया। इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 563/9d था, जिसे उसने 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हरारे में बनाया था।
586 vs अफगानिस्तान (स्थान- बुलवायो) -वर्ष 2024
563/9d vs वेस्टइंडीज ( स्थान- हरारे)- वर्ष 2001
544/4d vs पाकिस्तान (स्थान-हरारे)- वर्ष 1995
542/7d vs बांग्लादेश (स्थान- चटगांव)- वर्ष 2001
507/9d vs वेस्टइंडीज (स्थान-हरारे)- वर्ष 2003
अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला करते हुए जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक ठोका। सीन विलियम ने 154 रन की पारी के अलावा कप्तान क्रेग एर्विन ने 104 रन की पारी खेली जबकि ब्रायन बेनेट 110 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा जिम्बाब्वे के बेन करन ने 68 रन की महत्पूर्ण पारी खेली। इन खिलाड़ियों के बलबूते जिम्बाब्वे ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 586 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। अफगानिस्तान की ओर से पहली पारी में राशिद खान की जगह टीम में शामिल किए युवा स्पिनर एएम गजनफर ने 3 विकेट चटकाए, जबकि जहीर खान, जिया-उर-रहमान और नावीद जादरान ने 2-2 विकेट झटके। अजमतुल्लाह उमरजई ने एक खिलाड़ी को आउट किया।
अफगानिस्तान ने जिम्बाब्वे के जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए थे। मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने अफगानिस्तान के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली। अफगानिस्तान के ओपनर सेदिकुल्लाह अटल 3 रन और अब्दुल मलिक 23 रन बनाकर आउट हुए। स्टंप्स के समय क्रीज पर रहमत शाह (नाबाद 49 रन) और हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 16 रन) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
Updated on:
29 Dec 2024 04:36 pm
Published on:
27 Dec 2024 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
