
गणतंत्र दिवस पर असम के डिब्रूगढ़ और चराइदेव में धमाके
नई दिल्ली। एक ओर जहां पूरा देश गणतंत्र दिवस ( Republic Day ) की खुशियों में डूबा है, वहीं असम के दो जिलों (डिब्रूगढ़ और चराइदेव) में जोरदार धमाके की खबर सामने आई है।
धमाके की सूचना मिलते ही आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना में अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
जानकारी के अनुसार घटना डिब्रूगढ़ ( Dibrugarh ) के ग्राहम बाजार के पास की बताई जा रही है। पहला धमाका नेशनल हाईवे 37 के पास एक दुकान में हुआ, जबकि कुछ ही देर बार असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र से धमाके की खबर आई।
आपको बता दें कि इससे पहले भी सोमवार को चराइदेव जिले में बम धमाका हुआ था।
यह धमाका रात को करीब साढ़े ग्यारह बजे असम के सोनारी स्थित सपेकाटी इलाके के पास धूदर अली में हुआ था।
Updated on:
26 Jan 2020 03:07 pm
Published on:
26 Jan 2020 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
