
बांदीपोरा रेप केस में न्याय की मांग, प्रदर्शनकारी छात्रों और सुरक्षाबलों में हुई झड़प
नई दिल्ली।कश्मीर में बांदीपोरा ( Bandipora) में तीन साल की मासूम के साथ हुई रेप की घटना से घाटी उबल रही है। मंगलवार को छात्रों ने कक्षा का बहिष्कार कर और कॉलेज परिसर के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को बल प्रयोग करना पड़ा। जिसके बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है।
सड़क पर प्रदर्शन को लेकर हुई झड़प
अमर सिंह कॉलेज के छात्र प्रदर्शन करते हुए परिसर से बाहर निकलना चाह रहे थे। इलाके में तैनात सुरक्षा बलों और पुलिस कर्मियों ने छात्रों को परिसर से बाहर निकलने से रोका, जिसके बाद छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प शुरू हो गई। छात्र नारेबाजी करते हुए आरोपी को मौत की सजा देने की मांग कर रहे थे। सड़क पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं मिलने पर छात्र भड़क गए और सुरक्षाबलों पर पथराव करने लगे। जिसके बाद भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों को बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो रही मामले की सुनवाई
बता दें कि 9 मई को उत्तर कश्मीर में बांदीपुरा जिले के संबल में तीन साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है। बच्ची को न्याय दिलाने के लिए घाटी में जबरदस्त प्रदर्शन हो रहा है। हालांकि पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान ताहिर अहमद मीर के रूप में हुई है। बांदीपोरा के जिलाधिकारी शहबाज मीर ने मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का दावा किया है।
Crime से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
14 May 2019 06:46 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
