28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ीः 11 लोगों की मौत पर बहन ने पूछे तीन अहम सवाल, पुलिस जांच पर भी उठी अंगुली

क्या कोई अपनी मां के हाथ बांधकर उनको जान से मार देगा या मरने के लिए कहेगा? घर में मेरी भतीजी थी, छोटे बच्चे थे सबने कैसे एक साथ मरने की बात मान ली?

2 min read
Google source verification
sister

बुराड़ीः 11 लोगों की मौत पर बहन ने पूछे तीन अहम सवाल, पुलिस जांच पर भी उठी उंगली

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी स्थित संत नगर इलाके में एक ही घर में एक ही परिवार के 11 लोगों की रहस्यमयी मौत से अब तक पूरी तरह पर्दा नहीं उठा है। इसे तंत्र-मंत्र के सम्मोहन के चलते सामूहिक खुदकुशी का मामला भी बताया जा रहा है। लेकिन परिवार से जुड़े अन्य सदस्य इसे खुदकुशी मानने को तैयार नहीं हैं। अब इस घटना में मारे गए दो भाइयों ललित और भूपी की बहन सुजाता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने भी इसे खुदकुशी मानने से इनकार कर दिया है।

'तंत्र-मंत्र का कोई चक्कर नहीं ये हत्या है'

सुजाता ने कहा कि उनके परिवार में कोई परेशानी नहीं थी। उनके मुताबिक, 'इस मामले में तंत्र-मंत्र का भी कोई चक्कर नहीं है और यह सरासर हत्या का मामला है। लोग अंधविश्वास की बात कह रहे हैं। मैं बता दूं कि ऐसा कुछ नहीं था। मेरे परिवार के लोग धार्मिक थे, लेकिन किसी बाबा, तंत्र-मंत्र के चक्कर में शामिल नहीं थे। परिवार में सब लोग खुश थे और उनके ऊपर कोई दबाव नहीं था।'

पुलिस पर भी लगाए आरोप

सुजाता ने पुलिस पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'घर का दरवाजा खुला है और पुलिस कह रही है कि खुदकुशी हुई है। पुलिस को ठीक से जांच करनी चाहिए यह हत्या का ही मामला है। पुलिस मामले को खत्म करना चाहती है इसलिए खुदकुशी की बात कह रही है। पुलिस के आरोप सब झूठ हैं। ताकि ये केस को दबा दें।'

सुजाता ने उठाए सवाल

- कुछ ही दिन में घर में भतीजी की शादी होने वाली थी और पूरा परिवार उसे लेकर उत्साहित था, तब लोग क्यों खुदकुशी करेंगे?
- क्या कोई अपनी मां के हाथ बांधकर उनको जान से मार देगा या मरने के लिए कहेगा?
- घर में मेरी भतीजी थी, छोटे बच्चे थे सबने कैसे एक साथ मरने की बात मान ली?

डेढ़ साल के बच्चे ने खेलते-खेलते निगली कुकर की सीटी, तड़प-तड़प कर हुई मौत