19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुराड़ी केसः नहीं रहा भाटिया परिवार का सबसे वफादार सदस्य, हार्ट अटैक से हुई मौत

बुराड़ी केसः 11 मौत के रहस्य से पर्दा अभी ठीक से उठा भी नहीं कि भाटिया फैमिली के सबसे वफादार ने भी छोड़ा जिंदगी का साथ। हार्ट अटैक से हुई मौत।

2 min read
Google source verification
burari

बुराड़ी केसः नहीं रहा भाटिया परिवार का सबसे वफादार सदस्य, हार्ट अटैक से हुई मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि अचानक एक और झटका इस केस में लगा है। दरअसल अब भाटिया परिवार के सबसे वफादार की भी मौत हो गई है। जी हां उनके पालतू डॉग टॉमी की भी मौत हार्ट अटैक से हो गई है। घटना के बाद से नोएडा के एक एनिमल होम में रहे टॉमी की मौत रविवार को हो गई। बताया जा रहा है कि इसके पीछे भी किसी तंत्र-मंत्र का साया हो सकता है।


आपको बता दें कि 1 जुलाई को बुराड़ी में 11 लोगों की मौत की उस घटना के वक्त घर में मौजूद एक लौते जीव यानी भाटिया परिवार का पालतू डाग टॉमी ही था, जो घर में जिंदा बचा था। लेकिन 11 मौतों को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था इक इस डॉग की भी दिल का दौरा पढ़ने से मौत हो गई। जानकारों की माने आमतौर पर डॉग को इतना आसानी से दिल का दौरा नहीं पड़ता है। यही नहीं वेटनरी डॉक्टरों की माने तो डॉग को अपने सभी सदस्यों की मौत का सदमा इतना गहरा लगा था कि वो इससे उबर ही नहीं पाया।

मौसम विभाग का ताजा अपडेट, अगले 24 घंटों में उत्तर पूर्वी भारत से लेकर तटीय इलाकों में होगी भारी बारिश

वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि डॉग को आत्माएं दिखती हैं, ऐसे में घर के 11 सदस्यों की आत्माएं लगातार इस डॉग को दिखाई दे रही थीं, जिसके चलते वो उसे अपने साथ ले जाने की जिद करती थीं। ऐसे में टॉमी ज्यादा दिन तक खुद उनके पास जाने से नहीं रोक पाया। बहरहाल मामला जो भी है लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर बुराड़ी केस की यादों को ताजा कर दिया है और इस मामले ने सभी को सकते में डाल दिया है।

आपको बता दें कि मौत वाली रात टॉमी घर की छत पर बंधा हुआ था। उसके बाद जब पुलिस को टॉमी मिला तो उसे तेज बुखार था। अभी भी यह पता नहीं चल पाया है कि टॉमी को छत पर किसने बांधा था। इसके बाद तेज बुखार होने के कारण टॉमी को नोएडा के एक एनिमल होम में रखा गया था। जहां पहले बताया गया कि उसकी सेहत में सुधार हो रहा है।

आज से तीन देशों की पांच दिनी यात्रा पर पीएम मोदी, रवांडा को देंगे 200 गायों का तोहफा

टॉमी को पशुओं के लिए काम करने वाले संजय महापात्रा ने अपने पास रखने का फैसला किया था। संजय बताते हैं कि 1 जुलाई को जब टॉमी मिला था, तब वह काफी आक्रामक था और टीम को लगभग 90 मिनट का समय लगा था टॉमी को मजल पहनाकर एम्बुलेंस में बैठाने में।

टॉमी का वजन लगभग 35 किलोग्राम जो पशु चिकित्सकों के अनुसार सेहतमंद माना जा सकता है। लेकिन पशु चिकित्सकों का मानना है कि यह भी हो सकता है कि टॉमी को पहले भी कोई स्वास्थ्य समस्याएं हो जो उसके मालिकों को पता नहीं थी। इस तरह की समस्याएं मिक्स ब्रीड में पाई जाती है। टॉमी इंडियन और पीटबुल की मिक्स ब्रीड था।