27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंडीगढ़ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, हादसे में तीन युवतियों की जलकर मौत

चंडीगढ़ के एक घर में आग लगने से तीन युवतियों की मौत तीनों युवतियों की उम्र 19 से 22 साल के बीच बताई जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification
चंडीगढ़ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

चंडीगढ़ की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

नई दिल्ली। चंडीगढ़ ( Chandigarh ) से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक घर में आग लगने से तीन युवतियों की दर्दनाक मौत हो गई है।

तीनों युवतियों की उम्र 19 से 22 साल के बीच बताई जा रही है। मकान से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलते देख आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में बामुश्किल आग पर काबू पाया। घटना शनिवार की बताई जा रही है।

सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का बाहुबली अवतार, वीडियो में मेलानिया और मोदी भी कर रहे कमाल

पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि हादसे का शिकार हुईं तीनों युवतियां सेक्टर 32 के इस घर की पहली मंजिल पर पेइंग गेस्ट बनकर रह रही थीं।

यह हादसा चंडीगढ़ के सेक्टर 32-डी के मकान नंबर 3325 में हुआ। जानकारों की मानें तो आग में बुरी तरह झुलसी तीनों लड़कियों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

तीनों की पहचान रिया, पाथी और मुस्कान के नाम से हुई है।

सोशल मीडिया पर छाया डोनाल्ड ट्रंप का खुमार, ट्विटर पर ट्रंपेंद्र मोदी की तस्वीर वायरल

डोनाल्ड ट्रंप के परिवार के अलावा साथ आने वालों में दो भारतीय अधिकारी भी शामिल

जानकारी मिली है कि आग फैलते ही जान बचाने के लिए एक युवती ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई।

युवती को घायलावस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।