12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दाती महाराज रेप केस: पीड़िता ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

शनिधाम के संस्थापक दाती महाराज की बढ़ सकती हैं मुश्किल, पीड़िता ने कोर्ट से की मामले की सीबीआई जांच की मांग। दिल्ली पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप

2 min read
Google source verification
dati

दाती महाराज रेप केस में पीड़िता ने हाईकोर्ट में की सीबीआई जांच की मांग, दिल्ली पुलिस पर लगाए अनदेखी के आरोप

नई दिल्ली। शनिधाम मंदिर के संस्थापक दाती महराज और उनके तीन भाइयों पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने मामले को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा से लेकर सीबीआई को सौंपने की मांग की है। इस कड़ी में पीड़िता ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया है। हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में पीड़िता ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है।

बारिश से बेहाल देशः कई राज्यों में बिगड़े हालात, अगले 48 घंटे इन इलाकों पर रहेंगे भारी
पीड़िता ने हाईकोर्ट में दायर याचिक में की ये मांग
- पुलिस अधिकारी उनके मुवक्किल की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर मामले की जांच नहीं कर रही है।
- पुलिस ने मामले में शुरू से लेकर अब तक की जांच के बारे में पीड़िता को अंधेरे में रखा है।
- आरोपी प्रभावशाली व्यक्ति है, ऐसे में वह साक्ष्यों और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
- मामले की जांच सीबीआई को स्थानांतरित करने के साथ ही जांच पूरी होने तक आरोपियों को जेल में रखने की मांग
- पीड़िता ने हाईकोर्ट से आरोपियों के दो आश्रमों को जब्त करने या अधिकारी नियुक्त कर इन आश्रमों की गतिविधियों पर निगरानी रखने की मांग की है
- महिला की ओर से अधिवक्ता ने कहा कि अपराध शाखा के पास उतने प्रशासनिक और तकनीकी संसाधन मौजूद नहीं हैं, ऐसे में बेहतर होगा कि इस मामले की जांच सीबीआई को दी जाए।
- हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में पीड़िता ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों पर अपने साथ बदसलूकी का आरोप लगाया है।

पुलिस कर रही अनदेखी
पीड़िता की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह मामला जनवरी 2016 से मार्च 2016 के बीच का है। ऐसे में मामले की जांच में तकनीकि और फॉरेंसिक क्षमता जांच के परिणामों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। याचिका में दिल्ली पुलिस पर राजस्थान महिला आयोग की उस निष्कर्ष की अनदेखी करने का आरोप लगाया है कि जिसमें आरोपी के राजस्थान के पाली स्थित आश्रम में अनियमितताएं बरते जाने की शिकायत है।

देश में दो बड़े हादसेः भरूच और ग्रेटर नोएडा में इमारत ढहने से 4 की मौत, मलबे में अब भी कई दबे
बिना किसी रिकॉर्ड के रह रहीं 600 लड़कियां
महिला ने आरोप लगाया है कि इस आश्रम में 600 लड़कियां बिना किसी रिकॉर्ड के रह रही हैं। इससे पहले एक गैर सरकारी संगठन दिल्ली सिटिजन फोरम फॉर सिविल राइट्स ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। हालांकि हाईकोर्ट के एकल पीठ ने इस याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया। दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर 11 जून को दाती महराज व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।