28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में बेखौफ अपराधी, AAP MLA Raghav Chadha की कार का शीशा तोड़ लैपटॉप किया चोरी

दिल्ली में अपराधियों को हौसले बुलंद बाइक सवार दो अपराधियों ने AAP MLA Raghav Chadha की कार का शीशा तोड़ चुराया लैपटॉप पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटैज

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Sep 30, 2020

AAP MLA Raghav Chadha

आप विधायक राघव चड्ढा की कार का शीशा तोड़ अपराधियों ने चुराया लैपटॉप

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इस ताजा उदाहरण देखने को मिला है। राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा (Aap MLA Raghav Chadha ) की कार का शीशा तोड़कर बाइक सवार बदमाश उनका लैपटॉप और कुछ दस्तावेज चोरी कर ले गए।

एमएलए चड्ढा के नारायणा विहार स्थित घर के सामने ये वारदात हुई है। कार उनके घर के सामने खड़ी थी। बाइक सवार लोगों ने चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।

कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के बीच जारी हुई कोविड19 की नई गाइडलाइन, जानें अब क्या होगा बदलाव

दिल्ली में अपराधी बैखोफ होकर जुर्म को अंजाम दे रहे हैं। आम जनता तो दूर अब आम आमदी पार्टी के नेता भी सुरक्षित नहीं है। आप विधायक राघव चड्ढा के साथ हुई घटना को तो इसी तरफ इशारा कर रही है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सोमवार को दो बाइक सवारों ने आप विधायक राघव चड्ढा नारायण विहार स्थित आवास के बाहर पार्किंग में खड़ी गाड़ी के ग्लास तोड़ दिए। उसके बाद उन लुटेरों ने उसके अंदर रखे लैटपॉप को लेकर फरार हो गए।

अब चीन के दूसरे वायरस का मंडराया खतरा, आईसीएमआर ने सरकार को किया अलर्ट, जानें इसके लक्षण

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने राघव चड्ढा की शिकायत पर अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल और आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

आपको बता दें कि आप एमएलए राघव चड्ढा दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं। आप विधायक ने लूट और चोरी की इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर को खत भी लिखा है। इस पत्र के जरिए आप एमएलए राघव चड्ढा ने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं।

आपको बता दें कि इस बीच दिल्ली पुलिस के हत्थे गैर कानूनी तरीके से हथियार बेचने वाला एक शख्स चढ़ा है। दिल्ली और आसपास के राज्यों में अपराधियों को हथियार एवं गोलियों की आपूर्ति करने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। कैराना निवासी आामिर अहमद के पास से पांच अवैध पिस्तौल तथा 10 कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
इस शख्स ने माना है कि उसने पिछले पांच वर्ष में दिल्ली-एनसीआर में 50 से ज्यादा गैर कानूनी हथियारों की आपूर्ति की है।