
नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा ( Delhi Violenec ) को लेकर राजधानी दिल्ली के रंजीत नगर इलाके से बड़ी ख़बर सामने आई है। हिंसा को लेकर अफवाह फैलाने वाले युवक ने पकड़े जाने के बाद पुलिस के चंगुल से भागकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय अंशुमान ( Ansuman ) के तौर पर हुई है। जिसके बाद डीसीपी ने एक एसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
लापरवाही की वजह से पुलिसकर्मी सस्पेंड
जानकारी के मुताबिक डीसीपी ने मामले में लापरवाही की वजह से एक एसआई और पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है। साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक युवक अंशुमान ने बीते रविवार को रंजीत नगर समेत दिल्ली में दंगों को लेकर अफवाह फैलाई थी, जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया
पुलिस दिल्ली हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटवी कैमरे को खंगाल रही थी। इस दौरान रंजीत नगर में हिंसा को लेकर अफरा-तफरी का माहौल था। इलाके में एक युवक नंगी तलवार लेकर सड़कों पर घूम रहा था। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी युवक अंशुमान को पकड़ लिया।
तीसरी मंजिल से लगा दी छलांग
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ अफवाह फैलाने और आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया था। लेकिन उसके पास से तलवार नहीं मिली थी।
जानकारी के मुकाबिक, सोमवार देर रात पुलिसकर्मियों की एक टीम अंशुमान के घर तलवार खोजने आई थी। अंशुमान को एक कांस्टेबल की निगरानी में छोड़कर पुलिस टीम घर की तलाशी कर रही थी। तभी आरोपी युवक मौका देखकर घर की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया । जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने तीसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
Updated on:
06 Mar 2020 12:09 pm
Published on:
06 Mar 2020 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
