scriptएयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत यात्री ने सहयात्री की सीट पर किया यूरिन | Drunk man do urin on seat in air india flight | Patrika News
क्राइम

एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत यात्री ने सहयात्री की सीट पर किया यूरिन

एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत यात्री ने सहयात्री पर किया यूरिन

नई दिल्लीSep 01, 2018 / 02:30 pm

धीरज शर्मा

flight

एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत यात्री ने सहयात्री पर किया यूरिन

नई दिल्ली। विमानों में यात्रियों के बुरे बर्ताव की खबरें कम होने का नाम नहीं ले रही है। ऐसा ही एक मामला फिर एयर इंडिया की फ्लाइट में सामने आया है। नशे में धुत एक यात्री की ओर से महिला सहयात्री की सीट पर यूरिन (पेशाब) करने का मामला सामने आया है। घटना 30 अगस्त की बताई जा रही है।
जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI 102 ने न्यू यार्क से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। तभी बीच रास्ते में नशे में धुत यात्री ने अपनी बगल वाली सीट जिस पर महिला यात्री बैठी थी उसी पर यूरिन कर दिया। इस घटना की जानकारी तब मिली जब महिला यात्री की बेटी इंद्राणी घोष ने ट्वीट कर इसकी शिकायत की।
मिशन 2019 से पहले बिहार में जेडीयू एकला चलो के मूड में, भाजपा के ट्रैक रिकॉर्ड से बदल रहे इरादे

घोष ने अपने ट्वीट में केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, सुषमा स्वराज और एयर इंडिया को टैग करते हुए बताया है कि उनकी मां 30 अगस्त को न्यूयॉर्क के जॉन एफ केनेडी से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 102 की सीट संख्या 36 डी पर बैठी हुई थी। घोष ने कहा है कि उनकी मां अकेले सफर कर रही थीं। इसी बीच नशे में धुत एक युवक ने पैंट उतारकर उनकी सीट पर यूरिन कर दिया।
घोष ने कहा है कि मेरी मां अकेल सफर कर थी और वो इस घटना के बाद बहुत परेशान हैं। इंद्राणी घोष के ट्वीट के बाद हरकत में आए उड्ड्यन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट कर कहा है कि इस मामले पर तुरंत फॉलोअप लें और मंत्रालय और निदेशालय को रिपोर्ट करें।
जैन मुनि तरुण सागर का 51 साल की उम्र में निधन, 3 बजे होगा अंतिम संस्कार

राज्य मंत्री ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को सफर के दौरान बेहद आपत्तिजनक और डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा है। वहीं इंद्राणी घोष ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जब वो इस घटना की शिकायत के लिए एयर इंडिया की कॉल सेंटर में कॉल किया तो वहां से जवाब मिला कि आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फीडबैक दे सकती है।
https://twitter.com/airindiain?ref_src=twsrc%5Etfw
राज्य मंत्री ने कहा है कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपकी मां को सफर के दौरान बेहद आपत्तिजनक और डरावने अनुभव से गुजरना पड़ा है। वहीं इंद्राणी घोष ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि जब वो इस घटना की शिकायत के लिए एयर इंडिया की कॉल सेंटर में कॉल किया तो वहां से जवाब मिला कि आप कंपनी की वेबसाइट पर जाकर फीडबैक दे सकती है।

Home / Crime / एयर इंडिया की फ्लाइट में हंगामा, नशे में धुत यात्री ने सहयात्री की सीट पर किया यूरिन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो