
युवती का धर्म परिवर्तन करा रचाई शादी फिर परिजनों के साथ मिलकर किया सामुहिक दुष्कर्म
नई दिल्ली। पंजाब में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक लड़की ने संप्रदाय विशेष के युवक पर उसका धर्म परिवर्तन कराकर शादी करने का आरोप लगाया है। यही नहीं पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोप है कि उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हो पाई।
धर्म परिवर्तन को बनाया दबाव
जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निवासी मुस्लिम युवक से शादी की थी। पीड़िता का आरोप है कि धर्म परिवर्तन करने के लिए उसको युवक के परिजनों ने मजबूर किया था। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता न्याय मांगने अदालत पहुंची।
धर्म बदलकर प्रेमजाल में फंसाया
पीड़िता के अनुसार 2016 में आरोपी से उसकी मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी। मुलाकात के दौरान युवक ने अपने आप को हिंदू बताया था। दोनों में मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा तो बात प्यार मोहब्बत तक जा पहुंची। इस दौरान जब उसको युवक के मुस्लिम होने का पता चला तो युवती ने उससे दूरी बना ली। जिसके बाद युवक के अनुरोध पर वह उससे अंतिम बार एक होटल में मिलने पहुंची। तभी युवक ने मौका पाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटों खींच लीं। युवती का आरोप है कि इसके बाद युवक ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धर्म परिवर्तन करने पर ही उसकी फोटो लौटाने की बात कही।
परिवार के साथ मिलकर किया दुष्कर्म
युवती का आरोप है कि युवक के दबाव के चलते वह उसके साथ बुरैल गांव की एक मस्जिद गई, जहां उसका धर्म परिवर्तन कराया गया। इसके बाद जब पीड़िता ने उससे अपनी फोटों मांगी तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया। जब पीड़िता ने उसकी शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
Published on:
08 Jun 2018 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
