26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड़गांव: भंडारों से बच्चियों को अगवा कर उनका रेप करता था सीरियल रेपिस्ट, गिरफ्तार

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो बात बताई उसे सुनकर सबके होश उड़ गए। आरोपी के अनुसार वह अब तक इसी तरह 9 मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उनको मौत के घाट उतार चुका है।

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 21, 2018

news

गुड़गांव: भंडारों से बच्चियों को अगवा कर उनका रेप करता था सीरियल रेपिस्ट, गिरफ्तार

नई दिल्ली। गुड़गांव सेक्टर-66 में मासूम बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या मामले में बड़ा खुलासा है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जो बात बताई उसे सुनकर सबके होश उड़ गए। आरोपी के अनुसार वह अब तक इसी तरह 9 मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उनको मौत के घाट उतार चुका है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि हत्यारे और रेपिस्ट का शिकार बनी सभी बच्चियों की उम्र केवल 3 से 8 साल बीच थी। बच्चियों के साथ हुई बर्बरता के इन मामलों में 3 गुड़गांव, 4 दिल्ली, एक ग्वालियर और एक झांसी शामिल हैं। घटना के खुलासे के बाद गुड़गांव पुलिस सभी घटनाओं के तह तक जाने के लिए दिल्ली, ग्वालियर और झांसी पुलिस से संपर्क साध रही है।

केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एमआई शानवास का निधन, पार्टी में शोक

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है कि वह अक्सर मंदिर में लगने वाले भंडारों में जाता था और वहां खाना खाने आईं बच्चियों को उठा ले जाता था। मंगलवार को इस मामले को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी क्राइम सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पता चला कि आरोपी का कोई एक ठिकाना नहीं था।। वह सड़क किनारे कहीं भी सो जाता था, कहीं भी मजदूरी कर लेता था। इसमे एक बात तो कॉमन है वह यह है कि आरोपी भंडारे में खाना खाने का काफी शौकीन है।

सुषमा के अगला लोकसभा चुनाव न लड़ने के फैसले का पति ने किया स्वागत, ट्वीट कर दिया धन्यवाद

आरोपी की इसी बात को भुनाते हुए पुलिस ने उसको पकड़ने का जाल बिछाया। इसके लिए पुलिस ने बीते मंगलवार को गुड़गांव के एक हनुमान मंदिर में, गुरुवार को साईं मंदिर में और शनिवार को शनि मंदिर में भंडारे का आयोजन कराया। इन भंडारों के आसपास सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, जो वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे थे। इसके साथ ही 100 से अधिक पुलिसकर्मियों ने रात को सड़क किनारे सोने वालों, निर्माणाधीन इमारतों में मजदूरी करने वाले करीब 2000 से अधिक लोगों से पूछताछ की। लेकिन आरोपी गुड़गांव में पकड़ा नहीं जा सका।

मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस: सीबीआई ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार, लड़कियों को देता था नशे का इंजेक्शन

आपको बता दें कि 12 नवंबर को गुडगांव सेक्टर-66 इलाके में तीन वर्षीय एक मासूम बच्ची का शव सड़क किनारे पड़ामिला था। जानकारी कर पता चला कि बच्ची 11 नवंबर की दोपहर से गायब थी। इस बच्ची की दुष्कर्म के बाद बर्बरता कर उसकी हत्या की गई थी। इस घटना का आरोप घटनास्थल के पास की ही झुग्गी में रहने वाले युवक सुनील पर लगा था। जिसके बाद पुलिस ने उसको झांसी के मगरपुर गांव से दबोच लिया।