31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर में मिला हाईकोर्ट से रिटायर्ड शख्स का कंकाल, जानिए कैसे सुलझेगी मौत की गुत्थी

टंबर पंचायत के मझोटी गांव के विजय कुमार का बेटा जब घर पहुंचा तो दरवाजे खोलते ही उसके होश उड़ गए। उसके सामने एक नरकंकाल पड़ा था। ये नरकंकाल विजय के पिता का ही था, जो हाईकोर्ट से रिटायर्ड हो चुके थे। किसी को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मौत कब और कैसे हुई।

2 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Feb 23, 2022

Himachal Pradesh High Court Retired Person Skeleton Found In House

Himachal Pradesh High Court Retired Person Skeleton Found In House

हिमाचल प्रदेश के लंबागांव इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां के टंबर पंचायत के मझोटी गांव में एक नर कंकाल मिला है। यह नर कंकाल के घर में रहने वाले व्यक्ति विजय कुमार का बताया जा रहा है। दरअसल जब विजय कुमार के बेटे ने जब घर का दरवाजा खोला तो उसके होश उड़ गए। बेटे के सामने एक नरकंकाल पड़ा था। बाद में पता चला कि ये नरकंकाल उसी के पिता विजय कुमार का है। पिता के नरकंकाल मिलने से हड़कंप फैल गया। किसी को समझ नहीं आ रहा कि आखिर विजय कुमार की मौत कैसे और कब हुई।


पुलिस थाना लम्बागांव के अंतर्गत पंचायत टम्बर के गांव मझोटी में 62 वर्षीय व्यक्ति विजय कुमार का कंकाल मिला। विजय कुमार का कंकाल मिलने इलाके में भी सनसनी फैल गई। बता दें कि मझोटी गांव का विजय कुमार हाईकोर्ट से सेवानिवृत्त हुआ था और अपने पैतृक मकान में अकेला रहता था।

यह भी पढ़ें - 80 टुकड़ों में बिखरे नर कंकाल को देखकर पूरे इलाके में हड़कंप

पत्नी से हुआ था विवाद

विजय कुमार का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। खास बात यह है कि उनके विवाद का मामला भी कोर्ट में चल रहा था। यही वजह थी कि, उसकी पत्नी और बच्चे पालमपुर में रहते थे। हालांकि बीते दो वर्षों से विजय कुमार कोर्ट में पेशी के दौरान भी नहीं पहुंच रहा था।


मृतक का मकान गांव से अलग है व कोरोना काल के चलते किसी का उसकी तरफ ध्यान नहीं गया। मृतक का लम्बे समय से कोई पता न होने की वजह से उसका बेटा उसकी तलाश में गांव वाले मकान पहुंचा, लेकिन वहां जो हुआ उसने सभी को हौरान कर दिया।

फॉरेंसिक जांच से सुलझेगी मौत की गुत्थी

बेटे ने घर में मिले कंकाल की सूचना पंचायत व पुलिस को दी। मृतक के बेटे ने कपड़ों से अपने पिता की पहचान की। मौके पर लम्बागांव पुलिस व डीएसपी बैजनाथ पहुंचे व साक्ष्य जुटाए।


पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर फोरैंसिक जांच के लिए भेज दिया है। डीएसपी बीडी भाटिया के मुताबिक मौत कब व किन कारणों से हुई है, इसका पता फोरैंसिक जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें - कंकालों के साथ झूमती हुई नन को जिसने भी देखा वह सहम गया