
नई दिल्ली. पति-पत्नी का रिश्ता सात जन्मों तक साथ निभाने वाला माना जाता है. दोनों एक-दूसरे के दुख-दर्द के साथी होते हैं. लेकिन कई बार मामूली विवाद में दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. ताजा मामला हरियाणा के सिरसा से सामने आया है. जहां पति ने रात में सो रही पत्नी पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी. इस शर्मनाक वारदात के पीछे शराब को वजह बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति ने पत्नी से शराब के लिए पैसे की मांग की थी. लेकिन पत्नी ने पैसे देने से इंकार कर दिया था. इसी बात की खुन्नस में उसने पत्नी की हत्या कर दी.
घटना सिरसा जिले के रनियां थाना क्षेत्र के केहरवाला गांव की है. आरोपी पति की पहचान भूप सिंह के रूप में हुई है. भूप की 46 वर्षीय पत्नी विमला से पैसे को लेकर कहासुनी हुई थी. विमला के भाई ने मामले में पुलिस को आवेदन दिया है, जिसके बाद पुलिस ने भूप सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
वारदात के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में शराब के लिए पैसे की मांग पर विवाद हुआ था. भूप विमला से शराब के लिए पैसे मांग रहा था. लेकिन अन्य जरूरी काम और शराब में पैसे बर्बाद नहीं करने का हवाला देते हुए विमला ने पैसे देने से इंकार कर दिया. जिससे भूप बुरी तरह से भड़क गया. रात में सोते समय करीब एक बजे भूप ने विमला के सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार किए. विमला के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग कमरे में पहुंचे. जहां से जख्मी हालत में विमला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए.
अस्पातल पहुंचने तक विमला के सिर से काफी सारा खून निकल गया था. ऐसे में वहां पहुंचने के कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर पत्नी पर वार करने के बाद भूप सिंह घर छोड़कर भाग निकला है. मामले में रनियां थाना प्रभारी साधू राम ने बताया कि मृतका के भाई के बयान पर भूप सिंह हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना के बाद से वो फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. जल्द ही वो सलाखों के पीछे होगा.
Published on:
30 Apr 2022 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
