
पुलवामा में सेना ने जैश के 3 आतंकियों को घेरा
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से बड़ी खबर सामने आई है। यहां त्राल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी मार गिराया है। हालांकि मुठभेड़ में दो भारतीय जवान भी घायल हो गए हैं। अभी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
जानकारी के अनुसार सेना ( Army ) को इस इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते थी, जिसके बाद उन्होंने वहां सर्च ऑपरेशन ( Search operation ) शुरू किया।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की लेकिन, उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते ही आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सूत्रों के अनुसार तीनों आतंकी खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ( Jaish-e-Mohammed ) से जुड़े बताए जा रहे हैं। फिलहाल सेना ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर आतंकियों को घेर लिया है।
वहीं, गणतंत्र दिवस से पहले जैश आतंकियों की मौजूदगी सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है। इसके साथ ही आतंकियों के साथ मुठभेड़ की खबर पर त्राल पहुंची सेना ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
आतंकियों के एक घर में छिपे होने की बात सामने आई है। सेना ने एहतियात बरतते हुए आसपास के इलाके के सभी घरों को खाली कर लिया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार सेना ने जैश के जिस कमांडर को घेरा है, उसका नाम कारी यासिर है। दरअसल, कारी यासिर पाकिस्तानी मूल का खूंखार आतंकी है।
कारी यासिर ने ही आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में कत्लेआम की घटना को अंजाम दिया था। वहीं, दूसरा आतंकी बुरहान शेख बताया जा रहा है।
इसके साथ एक आतंकी के फिदायीन होने की भी जानकारी मिली है।
Updated on:
25 Jan 2020 01:26 pm
Published on:
25 Jan 2020 10:37 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
