26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, गांदरबल में आतंकी ढेर

पाकिस्तान ने कश्मीर में LOC के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया संघर्ष विराम उल्लंघन पूंछ जिले के शाहपुर और किरणी सेक्टर में किया गया सुरक्षाबलों ने गांदरबल में एक और आतंकवादी को मार गिराया

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Oct 01, 2019

e.png

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा ( LOC ) के पास संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया।

रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। संघर्ष विराम उल्लंघन पूंछ जिले के शाहपुर में किया गया।

सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से सुबह 7.45 बजे बिना उकसवो के छोटे हथियारों और मोर्टार से हमला किया गया।

भारतीय सेना ने भी गोलीबारी का जवाब दिया। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की रिपोर्ट नहीं है।

योगेश्वर दत्त ने बताया राजनीति में आने का मकसद— लोगों की सेवा करने को उठाया यह कदम

इससे पहले सोमवार को भी कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था। सूत्रों के अुनसार, सोमवार की गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल का एक जवान घायल हो गया था।

वहीं, सुरक्षाबलों ने गांदरबल में एक और आतंकवादी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आतंकी के पास से हथियार और भारी मात्रा में असलाह बरामद किया है।

महाराष्ट्र: अमरावती में शिवसेना नेता समेत 3 लोगों की हत्या, कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया

शिवसेना ने 'चंद्रयान-2 से कर डाली आदित्य ठाकरे की तुलना, कहा— 21 अक्टूबर को मिलेगी सफलता

आपको बता दें कि शनिवार को यहां सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए थे, जिसमें से तीन पाकिस्तानी थे। इन मुठभेड़ों में एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मी घायल हो हुए थे।