10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड: सरायकेला में पुलिस काफिले पर नक्सली हमला, 5 जवान शहीद

झारखंड में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को दिया अंजाम सरायकेला के तिरुलडीह में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग मौके पर ही 5 जवान शहीद, इलाके में दहशत का माहौल

less than 1 minute read
Google source verification
naxalite attack

नई दिल्ली।झारखंड में नक्सलियों ( Naxalite Attack ) ने इस बार बड़ी वारदात का अंजाम दिया है। सरायकेला ( Saraikala ) के तिरुलडीह जिले में शुक्रवार शाम नक्सलियों ने सुरक्षबलों पर हमला कर दिया। इस कायराना हमले में झारखंड पुलिस के 5 जवान शहीद हुए हैं। इसमें दो ASI और 3 कॉन्स्टेबल शामिल हैं।

गश्त पर निकले थे जवान

तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू गांव में शुक्रवार शाम सुरक्षाबलों के जवान बाजार गश्त पर निकले थे। इसी दौरान बाइक सवार नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी।

दिल्ली में 24 घंटे में 5 हत्या पर गुस्साए केजरीवाल, दिल्ली पुलिस का जवाब- अपराध घटा है

एक पुलिसकर्मी के लापता होने की खबर

अचानक हुए इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली शहीद हुए पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गए। खबर है कि एक जवान गायब भी है।

ममता बनर्जी की चेतावनी- बंगाल में रहना है तो बांग्ला बोलनी ही होगी

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

स्थानीय लोगों के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली तिरुलडीह थाना की ओर भाग निकले। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

बिहार में चमकी बुखार और इंसेफेलाइटिस का कहर, अब तक 54 बच्चों की मौत

पिछले महीने भी हुआ था हमला

इससे पहले 28 मई को सरायकेला जिले में भी नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया था। राई सिंदरी पहाड़ी पर जंगली क्षेत्र में नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट किया था। इसमें 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे। विस्फोट के बाद नक्सलियों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी थी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। सभी जवान लोकसभा चुनाव संपन्न कराकर लौट रहे थे।