scriptकश्मीर: शो पियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में हिजबुल के 2 आतंकवादी ढेर | Kashmir: Two terrorists of Hizbul killed by security forces in Shopian | Patrika News

कश्मीर: शो पियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में हिजबुल के 2 आतंकवादी ढेर

Published: Nov 06, 2018 09:12:35 am

Submitted by:

Mohit sharma

जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान खूंखार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया है।

Hizbul

कश्मीर: शो​पियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में हिजबुल के 2 आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के साथ गोलीबारी के दौरान खूंखार आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादियों को मार गिराया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सफानगरी गांव को चारों ओर से घेर लिया, इसके बाद छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी करनी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। हिजबुल मुजाहिदीन के मारे गए आतंकवादियों की पहचान मुहम्मद इदरीस और आमिर हुसैन के रूप में हुई है। वहीं, सुरक्षाबलों ने स्थानीय लोगों से सर्च आॅपरेशन के दौरान सहयोग की अपील की है। सुरक्षाबलों ने लोगों से किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि या शक होने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही है। आपको बता दें कि पाक समर्थित आतंकवादी कश्मीर में अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। नियंत्रण रेखा पर हर रोज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है।

जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में नियंतत्रण रेखा पर सीमा पार से घुसपैठ के प्रयास तेज हो गए हैं। ऐसे में भारतीय सुरक्षाबल आतंकियों के डट कर मुकाबला कर रहे हैं। भारतीय जवान आतंकियों और पाक आर्मी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन द्वारा किए जा रहे घुसपैठ के सारे प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिले में सोमवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस के अनुसार बाकूरा गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो